जिले में 10941 लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

जिले में 10941 लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण

जिले में 10941 लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण

जिले में 10941 लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण

मोहाली। जिले में टीकाकरण ने रफ्तार  पकड़ ली है।  शुक्रवार को कई दिनों बाद 10941 लोगों ने कोरोना टीकाकरण करवाया। इसमें पंंद्रह से अठारह साल के किशोरों की संख्या 1159 है, जबकि 1193 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने बताया कि टीकाकरण मुहिम लगभग 91 जगह पर चल रही है। टीमें लोगों के घरों के पास पहुंचकर टीकाकरण कर रही है, ताकि महामारी को मात दी जा सकें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 4983 लोगों ने पहला व 4765 लोगों ने कोरोना की दूसरा टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 16.91 लोगों का कुल टीकाकरण हुआ है। इनमें से 10.40 लाख को पहला व 6.40 लाख को दूसरा टीका लगा है।