नशीले कैप्सुल के साथ युवक गिरफ्तार
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

नशीले कैप्सुल के साथ युवक गिरफ्तार

Drug Capsule

Drug Capsule

नाहन। Drug Capsule: जिला सिरमौर के माजरा मेलियों, जगतपुर मिश्रवाला की ओर गस्त पर निकली माजरा पुलिस की टीम(Majra Police Team) को मुकबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम अली नवाज है नशीले कैप्सुल(Drug Capsule) बेचने का काम करता है।

ये व्यक्ति मिश्रवाला से अपनी बाइक पर नहर वाले रास्ते से माजरा की तरफ आ रहा है। पुलिस ने मौके पर जाकर  मोटरसाईकिल को रोका। और इससे पूछताछ की। इसने  अपना नाम अली नवाज पुत्र सलीम निवासी गांव मिश्रवाला तहसील पांवटा साहिब बतलाया जिसके बाद अली नवाज की तलाशी ली गई।

जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पांव में पहने हुऐ मौजे के अन्दर छुपा कर रखे हुऐ PROXYWEL SPAS के पत्ते छुपा रखे थे। जिसमें  80 कैप्सुल बरामद हुए।
    डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

यह पढ़ें:

हिमाचल सीएम ने शुरू की अनोखी व्यवस्था, हर महीने मुख्यालय में सुनेंगे लोगों की समस्याएं!

हिमाचल में महंगे हुए घरेलू और व्यावसायिक LPG सिलिंडर,कीमत जान चौंक जाएंगे आप !

Himachal : कुटलैहड़ में अवैध कटान को लेकर जिला वन अधिकारी सख्त, नहीं बक्शे जाएंगे दोषी