अमित शाह के दौरे पर पंचकूला छावनी में तब्दील; 10 SP-DCP, 4 ASP, 41 DSP-ACP.. 2750 पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे

Home Minister Amit Shah Visit Panchkula Security Arrangements

Home Minister Amit Shah Visit Panchkula Security Arrangements

Amit Shah Panchkula Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 24 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर पंचकूला 'पुलिस छावनी' में तब्दील हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पंचकूला पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हरियाणा के और जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। अमित शाह के दौरे के लिए 10 SP-DCP रैंक के अधिकारियों के साथ-साथ 4 ASP, 41 DSP-ACP और 90 इंस्पेक्टर तथा करीब 2750 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। वहीं डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता इस संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की इंचार्ज रहेंगी और निगरानी करेंगी।

पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने की हाई लेवल बैठक

बता दें कि, अमित शाह के दौरे से पहले बीते सोमवार को पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस हाई लेवल मीटिंग में पंचकूला डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता समेत अन्य डीसीपी/एसपी, एसीपी/डीएसपी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने गृह मंत्री के दौरे के दौरान उनके कार्यक्रम स्थलों और वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

पुलिस कमिश्नर का निर्देश- किसी तरह की चूक न हो

पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो और हर स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों, रूट प्लान, पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन व्यवस्थाओं को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं जानकारी दी गई कि अमित शाह के दौरे को लेकर पंचकूला जिला पुलिस के साथ-साथ हरियाणा की विभिन्न पुलिस रेंज, आयुक्तालयों और जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमित शाह

पंचकूला आ रहे गृह मंत्री अमित शाह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह यहां अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अट बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। पंचकूला में अमित शाह की मौजूदगी के दौरान हरियाणा सीएम नायब सैनी और बीजेपी सरकार के कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की मौजूदगी भी रहेगी। अमित शाह के शेड्यूल को लेकर पंचकूला पुलिस ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह का ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3, इंदरधनुष ऑडिटोरियम, शिवालिक कंट्री क्लब, एमडीसी क्षेत्र, अटल पार्क मनसा देवी तथा पंचकमल भाजपा कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर आगमन प्रस्तावित है।

पंचकूला पुलिस ने कहा कि इन सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर जाकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा भी लिया है। इस निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त पंचकूला सतपाल शर्मा, डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता, डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन सहित अन्य पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे हैं।

अमित शाह ने मंच से किसे हड़काया; बिहार से ये वीडियो जमकर वायरल, भाषण दे रहे थे, अचानक आ गया गुस्सा, फिर देखिए क्या हुआ?