सोनीपत में युवक का दिनदहाड़े अपहरण: ऑटो रुकवाकर ईको कार में डालकर ले गए आरोपी
Youngsters' daylight unfinished business:
Youngsters' daylight unfinished business: सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया। 21 वर्षीय युवक को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने कथित तौर पर झगड़े की रंजिश के चलते जबरदस्ती गाड़ी में डालकर उठा लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जठेड़ी गांव निवासी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अर्जुन (21) ओपी जिंदल कंपनी, नरेला रोड सोनीपत में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे गांव के हर्ष ने कुलदीप को सूचना दी कि कुछ लोगों ने अर्जुन की ऑटो रिक्शा रुकवाकर उसे जबरदस्ती एक सफेद रंग की ईको गाड़ी में डाल लिया और मारपीट करते हुए ले गए।
कुलदीप और हर्ष तुरंत मैक्स सोसाइटी चौक पहुंचे। वहां पूछताछ में पता चला कि दोपहर में अर्जुन का बीसवां मील चौक, जीटी रोड पर 'जोकर' नामक ईको ड्राइवर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस को आशंका है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते 'जोकर' और उसके साथियों ने अर्जुन की पिटाई कर उसका अपहरण किया है।
घटना की सूचना मिलते ही राई थाना पुलिस हरकत में आ गई। सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र मौके पर पहुंचे और शिकायत दर्ज की। प्रारंभिक जांच और मौके की परिस्थितियों के आधार पर अर्जुन के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 140(3) और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
राई थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। केस की विशेष रिपोर्ट ईमेल और डाक के माध्यम से उच्च अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को भेजी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों और अपहृत युवक की तलाश के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। इस मामले की जांच सहायक सब-इंस्पेक्टर नरेश की निगरानी में की जा रही है।