Wrong News Spread About To SSP Chandigarh Kanwardeep Kaur

SSP चंडीगढ़ के बारे में गलत खबर फैला दी; IPS कंवरदीप कौर से कोई पावर नहीं छिनी, पुलिस ने नोटिस जारी कर कही ऐसी बात

Wrong News Spread About To SSP Chandigarh Kanwardeep Kaur

Wrong News Spread About To SSP Chandigarh Kanwardeep Kaur

Wrong News Spread About To SSP Chandigarh Kanwardeep Kaur: पंजाब कैडर की आईपीएस कंवरदीप कौर ने एसएसपी चंडीगढ़ का कार्यभार संभाला ही था कि इस बीच अचानक से एक ऐसी खबर बड़ी तेजी से फैली कि जिसकी चर्चा शहरभर में जोरोशोरों से होने लगी। खबर थी कि चंडीगढ़ की नई एसएसपी से अपने अधीन पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर करने की पावर छीन ली गई है। अब एसएसपी चंडीगढ़ के पास पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार नहीं रहेगा। खबर में बताया गया कि, चंडीगढ़ डीजीपी की तरफ से इस प्रकार का आदेश जारी किया गया है। डीजीपी ने ही आदेश जारी कर चंडीगढ़ की नई एसएसपी कंवरदीप कौर को पावरलेस कर दिया है। लेकिन असलियत यह है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। आदेश को गलत एंगल से समझकर खबर प्रसारित की गई।

Wrong News Spread About To SSP Chandigarh Kanwardeep Kaur
Wrong News Spread About To SSP Chandigarh Kanwardeep Kaur

दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस ने ऐसी खबरों को एकदम गलत, बेबुनियाद और बेवजह के विवाद की जड़ बताया है। पुलिस ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि, चंडीगढ़ की नई एसएसपी कंवरदीप कौर से पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार को छीनकर उन्हें पावरलेस किए जाने की जो खबरें चलाई जा रही हैं वह सही तथ्यों और आदेश पर उचित समझ के अनुसार नहीं है। नोटिस में कहा गया कि, जिस आदेश को देखते हुई ऐसी खबरें बनाई गई हैं। वह आदेश चंडीगढ़ पुलिस की आंतरिक व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं को लेकर है। इस आदेश का एसएसपी चंडीगढ़ के पावरलेस होने से कोई संबंध नहीं है।

चंडीगढ़ पुलिस ने नोटिस में बताया कि, पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। न ही इस संबंध में किसी से कोई अधिकार छीना गया है। चंडीगढ़ पुलिस के पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का संबंध PEB से संबंधित है। PEB द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए जाते हैं और PEB में एसएसपी चंडीगढ़ की भी सदस्य के रूप में मौजूदगी रहती है। जहां चंडीगढ़ की नई एसएसपी कंवरदीप कौर भी PEB में सदस्य रहेंगी। इसलिए चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर के पास वो सारे अधिकार मौजूद रहेंगे जो एसएसपी चंडीगढ़ के तौर पर पहले से रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ की जनता के लिए Whatsapp Number जारी करेंगी नई SSP; कंवरदीप कौर बोलीं- सूचना सीधे मेरे तक पहुंचे, कार्रवाई में देरी नहीं होगी

एसएसपी चंडीगढ़ के पास अपने अधीन कर्मियों पर कार्रवाई का पूर्ण अधिकार

पुलिस ने नोटिस में यह भी साफ किया कि, पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अलावा अनुशासनात्मक कार्रवाई के अधिकारों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसएसपी चंडीगढ़ के पास अपने अधीन कर्मियों पर कार्रवाई का पूर्ण अधिकार रहेगा। ड्यूटी में किसी भी तरह की ढिलाई, भ्रष्टाचार का मामला या किसी अन्य मामले में विभागीय जांच/कार्रवाई की आवश्यकता होने पर एसएसपी चंडीगढ़ नियमों में निर्धारित किसी भी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। एसएसपी चंडीगढ़ के पास कर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का अधिकार भी है।

यह भी पढ़ें- IPS कंवरदीप कौर ने चंडीगढ़ SSP की कमान संभाली; बोलीं- एक्शन सिर्फ बातों में नहीं, जमीनी स्तर पर होगा, कोशिश रहेगी मैं खुद भी फील्ड पर उतरूं

ऐसी खबरों से बिगड़ती है व्यवस्था

आखिर में चंडीगढ़ पुलिस ने इस प्रकार की खबरों पर नाराजगी भी जताई है। पुलिस ने कहा कि, ऐसी खबरों से चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत विभिन्न संवर्ग अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच संतुलन बिगड़ता है। उनके बीच भ्रम और गलतफहमी की स्थिति पैदा हो जाती है। इसलिए अनुरोध है कि किसी भी मामले पर उचित तथ्यों को देखकर ही खबरें प्रकाशित की जाएं।