BREAKING
हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद 16 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया बैन; इस देश ने पूरी तरह प्रतिबंध लागू किया, अनियंत्रित कंटेंट से बचाने के लिए बड़ा कदम पंजाब में अचानक SSP पटियाला को लंबी 'छुट्टी'; वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर मचा राजनीतिक बवाल, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा

हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा

Florida Plane Crash Video

Florida Plane Crash Horrific Video Viral Crash Landing Over Car

Florida Plane Crash Video: आपने हाईवे पर हादसे तो बहुत देखे होंगे। किसी वाहन को दूसरे वाहन को टक्कर मारते देखा होगा। लेकिन अब आप आसमान से नीचे आते एक प्लेन को कार से टकराते हुए देखेंगे। टकराते क्या बल्कि कार पर गिरते हुए देखने वाले हैं। दरअसल अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से एक भयावह हादसा सामने आया है। यहां सेफ क्रैश लैंडिंग की कोशिश में एक प्लेन सड़क पर चलती कार के ऊपर आ गिरा। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं प्लेन भी डैमेज हुआ।

हालांकि जानकारी मिल रही है कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है। इस मिनि प्लेन में पायलट के अलावा 2 यात्री मौजूद थे। जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कार चला रहे एक शख्स को मामूली चोटें आईं हैं। बताया जाता है कि यह सिंगल-इंजन सेसना 152 प्लेन था। जिसका अचानक इंजन फेल हो गया। इसके बाद पायलट ने समझदारी से हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिग की कोशिश की और इस दौरान प्लेन क्रैश लैंडिंग में एक कार के ऊपर ही लैंड कर गया। यानि लगभग कार के ऊपर ही आ गिरा।

क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल

इस भयावह हादसे का वीडियो पूरी दुनिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जब प्लेन की क्रैश लैंडिंग हो रही थी तो हाईवे पर चल रहे कार चालकों ने इस पूरे मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया। वीडियो में उन्हें दहशत में आते हुए देखा जा सकता है। हालांकि गनीमत रही कि हाईवे पर चल रहे और वाहन प्लेन की चपेट में नहीं आए। वरना यह हादसा और भयानक हो सकता था।