चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों
Chandigarh Horrific Bike Accident Death of One of 2 Friends
Chandigarh Accident News: चंडीगढ़ जैसे शहर में भी हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार देर रात शहर में एक भीषण हादसा हुआ है। जहां 2 दोस्तों की तेज रफ्तार बाइक रोड पर खड़ी एक गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आगामी कार्रवाई की।
किसान भवन चौक के नजदीक हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, यह भयानक हादसा किसान भवन चौक के नजदीक हुआ। दोनों दोस्त एक साथ बाइक पर सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी बीच जब दोनों किसान भवन चौक के नजदीक पहुंचे तो वहां लाइटों पर रुकी खड़ी एक गाड़ी के साथ इनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक तेज रफ्तार में पीछे से गाड़ी में घुसी। इस हादसे की जोरदार आवाज भी दूर तक सुनी गई। जिससे हड़कंप मच गया। आसपास के लोग आकर इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना-17 पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार, हादसे में जिस युवक की मौत हुई है। उसकी पहचान सेक्टर-49 के रहने वाले अमित के रूप में हुई है। अमित ही बाइक चला रहा था। अमित की मौत से उसके घर में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अमित का शव पुलिस को सौंप देगी। वहीं हादसे में जो युवक घायल हुआ है, उसकी पहचान सेक्टर 52 के रहने वाले आशु के तौर पर हुई है। जिसका अभी इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है की हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है। शुरुवाती जांच में पता चलता है की तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित हुई। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि कहीं दोनों ने नशा तो नहीं कर रखा था।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी