ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

Nidhi Strength Health and Education Foundation Relief to Needy

Nidhi Strength Health and Education Foundation Relief to Needy

Relief to Needy: मानवता यही है की हम किसी ज़रूरतमंद के काम आ सकें और उसकी मदद कर पायें। ज़रूरतमंदों की सेवा हो सके उन्हें राहत मिल सके। इससे बड़ा ज़िंदगी का कोई और पुण्य नहीं। मानवता की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन लगातार ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाने का काम जारी रखे हुए है। अब इस फ़ाउंडेशन ने ठंड को देखते हुए पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ के विभिन्न इलाकों में ज़रूरतमंदों को 1,000 से अधिक विंटर किट वितरित किए हैं।

जिसमें टोपी, मफलर और जुराबें शामिल हैं, जो ठिठुरन भरे इस मौसम में ज़रूरतमंदों को राहत प्रदान करेंगे। फ़ाउंडेशन से जुड़े मुकुल जैन ने बताया कि यह तो सिर्फ़ शुरुआत है। टीम आने वाले दिनों में और भी स्थानों पर पहुँचकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने एक बार फिर समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण पेश किया है, और समुदाय की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।