पंजाब में अचानक SSP पटियाला को लंबी 'छुट्टी'; वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर मचा राजनीतिक बवाल, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा

Punjab Patiala SSP Varun Sharma on Leave After Viral Audio Clip

Punjab Patiala SSP Varun Sharma on Leave After Viral Audio Clip

Patiala SSP Viral Audio: पंजाब में पटियाला जिले के SSP वरुण शर्मा अचानक एक हफ्ते की लंबी छुट्टी पर चले गए हैं। हालांकि कहा यह जा रहा है कि उन्हें जबरन लंबी छुट्टी पर भेजा गया है और उन पर यह एक्शन 'वायरल ऑडियो क्लिप' को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बाद हुआ है। SSP वरुण शर्मा को छुट्टी पर भेजते हुए उनकी जगह एसएसपी संगरूर सरताज सिंह को पटियाला एसएसपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा

पटियाला पुलिस के वायरल ऑडियो क्लिप का मामला इतना गरमाया हुआ है की यह हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। अकाली दल नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा और LoP प्रताप सिंह बाजवा की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। जिसमें इलेक्शन कमीशन भी अपना जवाब दाखिल कर रहा है। दरअसल इस वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर दावा किया गया है कि चुनाव के दौरान SSP वरुण शर्मा ने विपक्ष के साथ एकतरफा धक्केशाही की। आपको यह भी बता दें कि पटियाला पुलिस ने ऑडियो क्लिप को फेक भी बताया था।

नवजोत कौर सिद्धू का पंजाब कांग्रेस प्रधान पर हमला; कहा- राजा वड़िंग की कोई मान्यता नहीं, सस्पेंशन पर कहा- मैं पार्टी हाईकमान के टच में