Navjot Kaur Sidhu: नवजोत कौर सिद्धू का पंजाब कांग्रेस प्रधान पर हमला; सस्पेंशन पर कहा- मैं पार्टी हाईकमान के टच में

नवजोत कौर सिद्धू का पंजाब कांग्रेस प्रधान पर हमला; कहा- राजा वड़िंग की कोई मान्यता नहीं, सस्पेंशन पर कहा- मैं पार्टी हाईकमान के टच में

Punjab Navjot Kaur Sidhu vs Raja Warring And Sukhjinder Randhawa

Punjab Navjot Kaur Sidhu vs Raja Warring And Sukhjinder Randhawa

Navjot Kaur Sidhu: चुनाव आते-आते पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर अंदरूनी घमासान मच गया है। खेमे में फिर से गुटबाजी दिख रही है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुखजिंदर सिंह रंधावा पर सीधा हमला बोलना शुरू कर दिया है। जिसके बाद बीते कल नवजोत कौर को पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया गया। लेकिन सस्पेंशन के बाद भी नवजोत कौर सिद्धू के कड़े तेवर बरकरार हैं और राजा वड़िंग व रंधावा के खिलाफ मुखर बयानबाजी का सिलसिला जारी है।

नवजोत कौर ने कहा- राजा वड़िंग की कोई मान्यता नहीं

नवजोत कौर सिद्धू ने पार्टी से अपने सस्पेंशन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनका सस्पेंशन नोटिस एक ऐसे स्टेट प्रेसिडेंट (राजा वड़िंग) द्वारा जारी किया है, जिसकी पार्टी में कोई मान्यता नहीं है। वह राजा वड़िंग को पार्टी का प्रधान नहीं मानती। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उनकी इस मसले पर दिल्ली पार्टी हाईकमान से सीधी बात हो रही है वह हाईकमान के टच में हैं और उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें AICC का 90% सपोर्ट है और पंजाब कांग्रेस 70% उनके साथ है।

हम भ्रष्टाचारियों और चोरों को सपोर्ट नहीं करेंगे

वहीं नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि पार्टी हाईकमान के साथ बातचीत में हमारी शर्त है कि हम पार्टी में भ्रष्टाचारियों और चोरों का साथ नहीं देंगे। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि चार-पांच लोग पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं और हाशिये पर लेकर आ रहे हैं। पार्टी को तबाह कर रहे हैं। उन्हें अगर साइड किया जाता है तो ही हम आगे आएंगे और कुछ करेंगे। नवजोत कौर ने कहा कि अगर सच बोलने वाले लोग पसंद हैं जो ग्राउंड लेवल की बात कर रहे हैं तो ठीक है वरना यहां सब हवा में ही घूम रहे हैं। इस बीच उन्होंने यह भी कहा हमें 2027 में पंजाब और पंजाबियत के लिए सरकार बनानी ही बनानी है। लेकिन किस पार्टी से इस पर न बोलने की बात कही।

रंधावा ने सिद्धू को धोखा दिया

वहीं नवजोत कौर सिद्धू ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। नवजोत कौर सिद्धू ने रंधावा पर राजस्थान में 5-5 करोड़ में टिकटें देने का आरोप लगाया और इसके साथ ही उनके स्मगलरों के साथ सम्बन्धों की बात की। उन्होंने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा के भ्रष्टाचार के उनके पास बहुत से सबूत हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि रंधावा ने सिद्धू की पीठ पर छुरा घोंपने का काम किया है। आपको बता दें कि रंधावा ने भी नवजोत कौर को लीगल नोटिस भेजा है और कहा है कि राजस्थान प्रभारी रहते हुए टिकटों के बदले पैसे लेने के मुझ पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उस पर वह सात दिन के भीतर सार्वजनिक माफी मांगे, वरना मानहानि केस दर्ज होगा।