गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल को बम की धमकी: 2000 बच्चे निकाले गए, ईमेल विदेशी सर्वर से आया
Gurugram's Shri Ram School receives bomb threat:
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 स्थित श्रीराम स्कूल को बुधवार दोपहर बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। ईमेल में स्कूल में बम रखे होने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी।
कुछ ही मिनटों में बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉड और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल को तुरंत खाली कराया गया। 2000 से अधिक बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालकर घर भेजा गया।
पुलिस ने पूरी बिल्डिंग की गहन जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि ईमेल किसी विदेशी सर्वर से भेजा गया था।

ईमेल में स्पष्ट रूप से लिखा था कि बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:05 बजे स्कूल में बम धमाका होगा। इसमें पंजाब और खालिस्तान आंदोलन से संबंधित बातें भी शामिल थीं, जिसमें आंदोलन की गतिविधियों और दिल्ली तक उसकी पहुंच का जिक्र था।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि यह एक 'हॉक्स मेल' (झूठी धमकी) था। पुलिस अब तकनीकी जांच के जरिए ईमेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस और उसकी पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है।
धमकी की खबर से कुछ समय के लिए अभिभावकों में घबराहट फैल गई थी, लेकिन स्कूल द्वारा समय पर सूचना देने और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।