Registries Stopped: वेबसाइट में दिक्कत आने पर रुक गया रजिस्ट्रियों का काम

Registries Stopped: वेबसाइट में दिक्कत आने पर रुक गया रजिस्ट्रियों का काम

Registries Stopped

Registries Stopped: वेबसाइट में दिक्कत आने पर रुक गया रजिस्ट्रियों का काम

मोहाली। Registries Stopped: राजस्व विभाग की वेबसाइट बंद होने के कारण बुधवार को रजिस्ट्रियों(registries) का काम पूरी तरह से ठप रहा। जिससे तहसील दफ्तर में रजिस्ट्री(Registry in Tehsil Office) करवाने आए लोगों को पूरा दिन परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान वेबसाइट द्वारा रजिस्ट्रियों(registries by website) के लिए दी गई अप्वाइंटमेंट(Appointment) को सिस्टम द्वारा वेरीफाई(Verify by System) न किए जाने और नई अप्वाइंटमेंट न दिए जाने के कारण तहसील दफ्तरों में पूरा दिन कोई काम नहीं ुहआ। रजिस्ट्रियां करवाने वाले लोगों को पूरा दिन तहसील में इंतजार करना पड़ा। तहसीलदार अमन चावला ने बताया कि वेबसाइट में तकनीकी खराबी के कारण वेबसाइट नहीं चली और न चलने के कारण रजिस्ट्रियां का काम बंद है। इसे ठीक करने का काम चल रहा है।जब भी वेबसाइट शुरू हो जाएगी रजिस्ट्रियों का काम शुरू कर दिया जाएगा