सेक्टर 36 मार्किट में नई वॉटर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू: कोई भी दुकानदार ले  सकता है पानी का कनेक्शन

सेक्टर 36 मार्किट में नई वॉटर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू: कोई भी दुकानदार ले  सकता है पानी का कनेक्शन

New Water Pipeline

New Water Pipeline

चंडीगढ़: New Water Pipeline: सेक्टर 36 डी की मार्किट में नई वॉटर पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है। इसके बिछ जाने मार्किट का कोई भी दुकानदार अब पानी का कनेक्शन ले सकता है।इस मौके पर परमजीत सिंह प्रधान सेक्टर 36  ने नारियल तोड़कर काम की शुरुआत करवाई। 

 एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि आज सेक्टर 36 डी की मार्केट में नई वाटर पाइपलाइन बिछाने का शुभार किया गया है। जिससे सेक्टर 36 की बूथ मार्किट में कोई भी पानी का नया कनेक्शन ले सकता है। काफी दिन से यह बूथ दुकानदारों की यह मांग आ रही थी कि दुकानदारों को बूथों में पानी के कनेक्शन की बहुत प्रॉब्लम आ रही है।

 इस मौके पर मार्केट के प्रधान राम सिंह ने पार्षद जसबीर सिंह बंटी का धन्यवाद किया कि उन्होंने बूथ मार्किट के दुकानदारों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए, इस पर कार्य शुरू करवाया।

यह पढ़ें:

भाजपा नेता संजय टंडन ने `चलो गांव की ओर' अभियान में गांव रायपुर-खुर्द के घर-दुकानों पर जाकर केंद्रीय योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी, ऐतिहासिक कार्यों संबंधी पैम्फलेट भी बांटे

चंडीगढ़ में BJP ने मोर्चा प्रभारी नियुक्त किए; देखिए कौन किस मोर्चा का प्रभारी बना, यहां ये रही पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार का पद ग्रहण कार्यक्रम टला; बताई गई यह वजह, AAP ने कर ली थी पूरी तैयारी, अचानक सब रद्द