'गले में तुलसी माला, माथे पर रज तिलक'; विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे, मिला ये अहम उपदेश

Virat Anushka Premanand Maharaj

Virat Kohli Premanand Maharaj Darshan With Wife Anushka Sharma

Virat Kohli Premanand Maharaj: वृंदावन के विश्वविख्यात संत और राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद महाराज की शरण में सिर्फ आम लोगों का ही तांता नहीं लगा है बल्कि कई सारे दिग्गज नामी लोग भी महाराज जी के पास उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। जहां इसी कड़ी में एक नाम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। इसी तरह कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी भक्ति भाव में लीन हो रखी हैं।

चौथी बार प्रेमानंद महाराज की शरण में विराट-अनुष्का

प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में आकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की स्थिति कुछ ऐसी है की वह अब चौथी बार प्रेमानंद महाराज की शरण में आए हैं। विराट और अनुष्का आज 16 दिसंबर को एक बार फिर वृंदावन में राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे और यहां प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विराट-अनुष्का दोनों ने ही गले में तुलसी कंठी माला धारण कर रखी थी और इसके साथ ही दोनों के माथे पर वृंदावन की रज का वैष्णव तिलक भी था। साथ ही दोनों ने हाथ में राधा नाम जप के लिए काउंटर भी ले रखे थे।

 Virat Kohli Premanand Maharaj Darshan With Wife Anushka Sharma

प्रेमानंद महाराज ने कहा- गंभीर और विनम्र रहना

विराट और अनुष्का दोनों ने प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचते ही उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम किया। इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर अपने चेहरे पर हल्की मुस्कान और भावुकता के साथ महाराज जी के सामने बैठ गए। वहीं प्रेमानंद महाराज ने विराट-अनुष्का को उपदेश देते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए और गंभीर भाव से रहिए। विनम्र रहिए और खूब नाम जप कीजिये। हमें अपने जीवन को उन्नतशील बनाना है, जब तक हमें भगवान न मिल जायें तब तक हमें अपनी यात्रा में रुकना नहीं है। जिसके हम असली में हैं, उसे एक बार देखना है

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि लौकिक और परलौकिक सभी क्षेत्रों को पार करते हुए हमें एक बार ठाकुर जी को देखना है। जिसके हम असली में हैं एक बार भर नेत्र उसको तो भी देखें। अन्नत जन्म व्यतीत हो गए। इसी माया में घूमते हुए। न जाने किस-किसको अपना बनाया और सब छूटते गए। अब एक बार जो अपना है उसे तो देखें। जो अपना असली पिता है, जिसमें हमें प्रकट किया, जिसने हमें बनाया है, हमें उसे देखना है। उसे देखने की लालसा होनी चाहिए। सुनते हैं बड़े सुंदर हैं और प्यारे हैं तो एक बार तो देखना चाहिए न।

 Virat Kohli Premanand Maharaj Darshan With Wife Anushka Sharma

जाओ खूब मस्त रहो

वहीं अनुष्का शर्मा ने जब प्रेमानंद महाराज से कहा कि हम आपके हैं महाराज जी और आप हमारे हो... इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हम सब श्री जी के बच्चे हैं। हम सभी एक नीले छत्र के नीचे हैं। यानि नीले आकाश के नीचे और ये आकाश उन्हीं का है। आगे के मार्ग के लिए सब एक दूसरे का हाथ पकड़े हैं। ऐसे में हम क्रम से श्री जी तक बढ़ते हुए जा रहे हैं। हम सब लाइन में लगे हैं और सब वहीं पहुंच जाएंगे। वहीं जब विराट और अनुष्का जाने लगे तो प्रेमानंद महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया और कहा कि जाओ खूब मस्त रहो।

जब पहली बार आए थे विराट कोहली

संतों की 'संगत' में विराट कोहली, छा गया VIDEO; वाइफ अनुष्का और बेटी के साथ पहुंचे, दंडवत हुए, बोले- महाराज जी मैं सत्संग सुनता हूं

जब दूसरी बार आए थे विराट कोहली

विराट कोहली फिर प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे; अनुष्का शर्मा ने कहा- बाबा हम दोनों को बस भक्ति दे दो, कुछ भी नहीं है उसके ऊपर

जब तीसरी बार आए थे विराट कोहली

विराट कोहली फिर एक बार प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे; वाइफ़ अनुष्का शर्मा ने पूछा- बाबा नाम जप से भगवान मिल जाएंगे? वीडियो