Wifes Ran Away With Lovers Taking PM Awas Money

मोदी साहब! PM आवास के पैसों से घर बना नहीं, उल्टा टूट गया; खाते में पैसा आते ही 4 पत्नियां अपने-अपने प्रेमी संग फरार हुईं, पति तलाश रहे

Wifes Ran Away With Lovers Taking PM Awas Money

Wifes Ran Away With Lovers Taking PM Awas Money

Wifes Ran Away With Lovers Taking PM Awas Money: केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना चला रखी है। इस योजना का उद्देश्य है कि देश में सबके अपने पक्के घर बन जाएं। मोदी सरकार इस योजना के तहत लोगों के सीधा खातों में पैसे डालती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ये क्या हुआ? PM आवास के पैसों के चलते यहां 1, 2 नहीं 4-4 कांड हो गए और वो भी एक जैसे।

यह भी देखें- चलो इश्क लड़ाएं... VIDEO; सड़क पर ये कैसा खुल्लम खुल्ला प्यार? चलती स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी लड़की और फिर बेपरवाही की हदें पार

दरअसल, बाराबंकी में चार जगहों पर पीएम आवास के पैसों से कोई घर तो नहीं बना बल्कि बसा-बसाया घर टूट और गया। पीएम आवास का पैसा खाते में आते ही इन चार जगहों पर 4 पत्नियां अपने-अपने प्रेमी संग फरार हो गईं। अब स्थिति ये है कि, पति तलाशी अभियान चला रहे हैं और अधिकारी इन चार मामलों को जानकार सकते में आ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी में जब प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली क़िस्त जारी की गई तो इसके बाद चेकिंग के दौरान करीब 40 लोग ऐसे मिले, जिन्होंने किस्त मिलने के बाद घर निर्माण का काम शुरू नहीं कराया। वहीं जब इन 40 लोगों से पूछताक्ष की गई तो इनमें से 4 लोगों के जवाब ने अधिकारियों को सकते में डाल दिया।

यह पढ़ें- हरियाणा में पति की हैवानियत: पत्नी ने सेक्स करने से मना किया तो 3 दिन तक बेल्ट से पीटा, पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इन 4 लोगों ने बताया कि, उनकी पत्नियां पीएम आवास का पैसा लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गईं हैं। ऐसे में वह घर का निर्माण कहां से शुरु कराएं। क्योंकि पैसा पत्नियों के खाते में आया था। पतियों ने कहा कि शायद उनकी पत्नियां इसी इंतजार में थीं कि कब पैसा आए और वह कब भागें। बतादें कि, इस योजना के तहत 50 हजार रुपये की पहली किस्त जारी की जाती है।

यह पढ़ें- 'मैम...सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? कल को फिर तुम कॉन्डम भी मांगोगी', लड़की के सवाल पर महिला IAS का बेतुका बयान

फिलहाल, अब इन सभी मामलों की जांच की जा रही है। मामलों को जानकर अधिकारी भी परेशान हैं। वहीं इन पत्नियों के पतियों ने पीएम आवास का पैसा आगे से न भेजने की गुजारिश की है। पतियों ने कहा है कि दूसरी किस्त रोक दी जाए। संबंधित अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

यह पढ़ें- यह इश्क तो खतरनाक है, VIDEO; बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी युवती, युवक की बाहों में मदहोश हुई, करती रही Kiss