गाजियाबाद: पत्नी ने प्रेमी और दोस्त से कराई पति की हत्या, फिर ऐसे रची झूठ की कहानी
Wife gets Husband Murdered by Lover and Friend
Wife gets Husband Murdered by Lover and Friend: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक के सनसनी मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी. इसके लिए उसने एक लाख रुपये की सुपारी भी दी थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.
दरअसल, 8 अक्टूबर को बिजनौर के रहने वाले बृजपाल ने अपने भाई योगेश (35) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने योदेश की तलाश की तो पिलखुवा क्षेत्र में जंगल में उसकी लाश मिली. बृजपाल ने योगेश की बीवी और उसके बॉयफ्रेंड आशीष पर हत्या का शक जताया. उसने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
बृजपाल ने पुलिस को बताया- योगेश और पूजा की शादी साल 2013 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. पूजा का अफेयर आशीष नामक युवक से था. आशीष को लेकर योगेश और पूजा में अक्सर विवाद होता था. पूजा सरेआम योगेश को अंजाम भुगतने की धमकी देती थी. योगेश और पूजा लिंक रोड क्षेत्र के साहिबाबाद गांव में दो बच्चों के साथ किराए पर रह रहे थे.
पुलिस के अनुसार, पहले पूजा का सुखदेव नामक युवक से अफेयर था. सुखदेव और आशीष दोस्त थे. दोनों कर्नाटक में एक टावर लगाने वाली कंपनी में काम करते थे. लगभग दो साल पहले सुखदेव और पूजा का किसी बात को लेकर ब्रेकअप हो गया था. इस पर सुखदेव ने आशीष को पूजा का नंबर देकर उससे सुलह करवाने के लिए कहा था. फोन पर बात करने के दौरान आशीष का पूजा से प्रेम संबंध बन गए. फिर वो कर्नाटक से नौकरी छोड़कर वापस आ गया था. लगभग एक साल तक आशीष पूजा के साथ लिव-इन रिलेशन में रहा था. इसी दौरान दोंनों ने पूजा के पति की हत्या करने की योजना बनाई.
ऐसे शुरू हुआ योगेश संग पूजा का विवाद
पुलिस को जांच में पता चला कि पूजा को अपने परिवार से कुछ जमीन मिली थी, जिसे बेचकर उसने रुपये बैंक में जमा करवाए थे. जरूरत पड़ने पर रुपये निकालती रहती थी. जब योगेश को आशीष के साथ उसके संबंधों का पता चला तो उसने विरोध किया. इस पर पूजा ने योगेश से तलाक मांगा था, लेकिन योगेश ने बच्चों के चलते तलाक देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पूजा ने वकील के जरिये योगेश से तलाक लेने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे. उसने आशीष के साथ मिलकर योगेश की हत्या करने की योजना बनानी शुरू कर दी थी.
पहले भी योगेश की हत्या का प्रयास किया था
एसीपी ने बताया कि योगेश ने पूजा पर एक मुकदमा बिजनौर में दर्ज करवा रखा था. पूजा उस मामले को गाजियाबाद की अदालत में ट्रांसफर करवाना चाहती थी. साजिश के तहत 13 सितंबर को योगेश को बिजनौर बुलाया गया था और चंद्रपाल के साथी प्रवीण को उसका फोटो देकर हत्या करने के लिए कहा था. प्रवीण को बिजनौर में योगेश नहीं मिला. इसके बाद 15 सितंबर को साहिबाबाद स्थित आशीष के कमरे पर योगेश को चंद्रपाल ने यह कहकर बुलाया था कि पूजा का सामान कमरे पर रखा है वह ले जाए, लेकिन योगेश सामान लेने नहीं गया था.
पेपर कटर से योगेश का गला काट दिया
पूजा और आशीष ने चंद्रपाल को एक लाख रुपये की सुपारी पर हत्या के लिए तैयार किया था. 7 हजार रुपये दे भी दिए थे. चंद्रपाल ने अपने साथी प्रवीण को भी अपराध में मिला लिया. 24 सितंबर को योगेश अपनी बाइक से पूजा को लेने पिलखुवा पहुंचा तो वहां उसके साथ आशीष भी था.
चंद्रपाल और प्रवीण पास में ही छुपे हुए थे. इस दौरान चंद्रपाल ने पीछे से आकर योगेश के गले पर पेपर कटर से वार कर दिया. योगेश जंगल की ओर भागा. इसके बाद उन्होंने योगेश का गला काट दिया. पूजा चाहती थी कि योगेश का गला उसकी आंखों के सामने काटा जाए. जब योगेश का गला काटा जा रहा था तो वहीं खड़े-खड़े ये सब देख रही थी. उसे पति पर बिल्कुल भी रहम नहीं आया. पुलिस ने बताया, योगेश के शव को जानवरों ने नोंच लिया था और केवल कंकाल ही बचा था. उसकी पहचान कपड़ों और पास में मिली बाइक से हुई थी.