कौन है सीमा हैदर पर हमला करने वाला? तीन-चार थप्पड़ मारे, गला दबाने की कोशिश; परिजनों ने पकड़ा
Attacked on Seema Haider
Attacked on Seema Haider: राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी सीमा हैदर के साथ शनिवार को अजीब स्थिति बन गई. उसके घर में एक अनजान युवक जबरन घुस आया. आरोपी ने सीमा हैदर का पहले गला घोटने का प्रयास किया और फिर तीन कस के तीन चार थप्पड़ लगाए. गनीमत रही कि सीमा ने शोर मचा दिया और शोर सुनकर परिजन एवं पास पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. इन लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान गुजरात में सुरेंद्र नगर जिले के टीबी अस्पताल के पास रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई है. आरोपी शनिवार को ही ट्रेन से दिल्ली पहुंचा और यहां से विभिन्न साधनों पर सवारी करते हुए रबूपुरा पहुंचा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी जब सीमा हैदर के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला. उसने दरवाजे पर चार पांच लात बजाए. इतने में खुद सीमा ने आकर दरवाजा खोला और बाहर देखने की कोशिश की. इतने में आरोपली ने लपक कर सीमा का गला पकड़ लिया और दबाने की कोशिश की.
मानसिक विक्षिप्त है आरोपी
सीमा हैदर ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे तीन चार थप्पड़ मारे. इतने में शोर सुनकर उसके परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पहले तो बुरी तरह पीटा और फिर पुलिस बुलाकर सौंप दिया. एसीपी सार्थक सेंगर के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी खुद मानसिक विक्षिप्त है. ऐसे में उसके परिजनों को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी गई है. यह पूरी घटना शनिवार की देर शाम का है.
सुरक्षा पर उठे सवाल
पहलगाम अटैक के बाद पाकिसतानी सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस इंतजाम का दावा कर रही थी. इस बीच गुजरात से आए इस युवक के हमले के बाद पुलिसिया इंतजामों पर सवाल उठने लगे है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है. इसी के साथ आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सीमा हैदर और सचिन ने उसके ऊपर काला जादू किया है.