Which Fabric Is Good In Summer Season

Which Fabric Is Good In Summer Season : यहां पढ़े की गर्मियों के लिए किस तरह का कपड़ा रहता है बेस्ट? 

Which Fabric Is Good In Summer Season

Which Fabric Is Good In Summer Season

Which Fabric Is Good In Summer Season  : गर्मी हो या सर्दी, हर किसी को अपने सही कम्फर्ट वाले कपड़े डालने का ज्यादा ध्यान रहता है। आजकल तो वैसे भी गर्मी का मौसम है और ऐसे लोगों को होता है वे हलके हुए कॉटन के कपड़े डाले। स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं।  इसलिए हमे होता है कि अच्छा फैब्रिक और खरीद ले। कभी-कभी तो हम कपड़े बिना देखें ही ले लेते है। आपको बता दें कि आपको गर्मियों के मौसम में खासकर फैब्रिक का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि आप उस आउटफिट को लम्बे समय तक स्टाइल कर पाए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कपड़े खरीदते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि  गर्मी के मौसम में आप सही तरीके के कपड़े डाल सकें। 

Health Tips In Summer : तेज़ गर्मी बढ़ने से बढ़ गया बीमारियों का रिस्क, देखें कैसे करें अपना बचाव

होजरी का कपड़ा 
बता दें कि होजरी का कपड़ा मिक्स फैब्रिक से बनता है। वहीं इसका वजन काफी हल्का होता है। साथ ही ये काफी पतला और लचीला होता है और आसानी से हर तरह के बॉडी टाइप पर सूट करता है। वहीं इस फैब्रिक से आप कुर्ते, टी-शर्ट, शॉर्ट्स जैसी चीजें बनवा सकती हैं।

Plain Hosiery Fabric, Use: Garment, GSM: 100-150 GSM at Rs 20/meter in Delhi

कॉटन
कॉटन के फैब्रिक को खासकर गर्मियों के मौसम में काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि आपको कॉटन में कई प्रकार के फैब्रिक मिल जाएंगे, लेकिन गर्मी के मौसम के लिए आप कोशिश करें कि प्योर कॉटन के फैब्रिक को चुनें। वहीं आप कॉटन के फैब्रिक से वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक में कई तरह के आउटफिट रेडी मेड से लेकर कस्टमाइज करवाकर भी बना सकती हैं।

कैसे करें कपड़े की पहचान? क्या आप जानते हैं इन 10 तरह के फैब्रिक के बारे  में?

लिनन
खासकर शर्ट बनाने के लिए इस तरह के कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि ये एक मिक्स कपड़ा होता है और वजन में काफी हल्का और स्किन फ्रेंडली भी है। वहीं आप इस तरह के फैब्रिक से शर्ट स्टाइल ड्रेस बनवा सकती हैं और बेल्ट की मदद से इसे स्टाइल कर सकती हैं।

60s Linen Fabric at Rs 22/meter | Linen Fabrics in Mumbai | ID: 22201946412

इन बातों का रखें ध्यान
1.
गर्मियों के लिए आप स्किन फ्रेंडली फैब्रिक ही खरीदें ताकि आपको गर्मी के कारण स्किन प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े।
2. साथ ही कोशिश करें कि आप हल्के वजन के ही कपड़ें पहनें ताकि आप लम्बे समय तक इसे कैरी कर पाए।
3. इसके अलावा कोशिश करें कि लाइट वेट के साथ-साथ आप मिनिमल डिजाइन के कपड़े पहनें ताकि आपको एक परफेक्ट समर लुक मिल सके।

Blouse Designs : बॉलीवुड अदाकारों जैसे डालने है कपड़े तो जरूर इस ड्रेस स्टाइल को करें फॉलो, देखें डिजाइंस