Whenever any natural disaster occurs in the society

समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता है: बंडारू दत्तात्रेय

Whenever any natural disaster occurs in the society

Whenever any natural disaster occurs in the society

Whenever any natural disaster occurs in the society- चंडीगढ़। हमारे देश में जैन धर्म के अनुयाई अल्पसंख्यक समुदाय में छठे नंबर पर होने के बावजूद भी उद्योग शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और समाज को नई दिशा देने में सदैव अग्रणी रहा है। ये उदगार हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जैन समाज को और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ; जीतो को बधाई देते हुए व्यक्त किए। राज्यपाल शनिवार रात को जीरकपुर में होटल रमाडा प्लाजा में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के 70वें चैप्टर की स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम का संचालन रमन जैन और उनकी टीम की देखरेख में हुआ।

इस अवसर पर सत्यपाल जैन अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं पूर्व सांसद जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सुखराज नाहर अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल, वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन व कुशल जैन, महासचिव मनोज मेहता, विक्रम जैन व तरूण जैन निदेशक अपैक्स, हरीश जैन चेयरमैन जेपीएफ अपैक्स, मयूर जैन चेयरमैन नई दिल्ली, राजकुमार जैन नार्थ दिल्ली, राजीव जैन चेयरमैन लुधियाना, प्रवीन चेयरमैन फरीदाबाद, चीफ सेक्रेटरी सुयेश, संजय चीफ सेक्रेटरी गुरूगाम, अश्वनी चीफ सेक्रेटरी नोएडा, पवन चीफ सेक्रेटरी लुधियाना, मिनाक्षी लेडी विंग नई दिल्ली, कुसुम लेडी विंग फरीदाबाद, मंजू लेडी विंग लुधियाना, प्रदीप जैन कंट्री इन, विनय जैन एमएलएम इंडिया व नॉर्थ जोन के अध्यक्ष बजरंग बोथरा केएलजे ग्रुप के हेमंत जैन लेडीज विंग की चेयरपर्सन श्रीमती संगीता लालवानी और चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष लोकेश जैनए वाइस चेयरमैन धर्म बहादुर जैन, महावीर जैन, मुख्य सचिव सुनील जैन, मुख्य कैशियर सुधीर जैन, सलाहकार एडवोकेट अजय जैन, भूपिंदर जैन सहित अन्य जैन बंधु उपस्थित थे। इसके अलावा इस चेप्टर की शुरूआत करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले रमन जैन, संजय जैन, सेलेष जैन, हेमंत जैन, विकास जैन, मनीष जैन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। राज्यपाल हरियाणा ने अंतरराष्ट्रीय संगठन जीतो को हृदय से मुबारकबाद देते हुए कहा कि समाज में जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैन समाज सदैव आगे रहकर मदद करता है। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि जैन धर्म शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश देने वाला अनोखा धर्म है।

राज्यपाल हरियाणा ने कहा कि जैन समुदाय के आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज आचार्य श्री महाश्रमण जी आचार्य डॉक्टर शिव मुनि जी आचार्य श्री नित्यानंद जी महाराज प्रमुख उद्योगपति श्री मोतीलाल ओसवाल जी गणपत जी चौधरी अशोका बिल्डकॉन कन्हैया लाल जैन जी इत्यादि अनेकों महान स्वतंत्रता सेनानियों आध्यात्मिक गुरु साधु साधुओं शिक्षाविदों उद्योगपतियों खिलाडिय़ों एवं अन्य विद्वानों ने समर्पित भाव से राष्ट्र की सेवा करके देश व समाज में अपनी अलग.अलग पहचान बनाई है जिसके लिए समस्त जैन समुदाय बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म हम सबको सिखाता है कि जियो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म जैसे मूल्यों को हम सब अपने जीवन में धारण करें और अपने और समाज में शांति का प्रचार प्रसार करें। वर्तमान में दुनिया के हमास ईरान इजरायल यूक्रेन रूस जैसे विभिन्न देशों में हो रहे इस युद्ध के समय में हम सबको भगवान महावीर के दिखाए रास्ते पर चलने की बेहद जरूरत है तभी हम सब दुनिया के लोग आपस में सुख शांति आपसी सद्भाव एवं भाईचारे की भावना से रह पाएंगे।

महिलाओं को आगे बढऩा गर्व की बात

राज्यपाल ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि महिलाएं हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और और समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं। हमें महिलाओं को अभी और आगे लाने के लिए तेजी से प्रयास करने हैं। अतिरिक्त महाधिवक्ता पूर्व सांसद सत्यपाल जैन और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सुखराज नाहर ने राज्यपाल हरियाणा का अभिनंदन करते हुए उनकी कार्यशैली और व्यक्तित्व की सराहना की।

जीरकपुर में हुए समारोह में जैन समाज से जुड़े लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग 

चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के 70 चैप्टर जीतो के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन चंडीगढ़ चैप्टर का शनिवार को इंस्टॉलेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस दौरान संस्था के चयनित किए गए पदाधिकारियों ने शपथ ली और जीतो को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। जीतो चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन के तौर पर लोकेश जैन धर्म बहादुर और महावीर जैन ने वाइस चेयरमैन चीफ सेक्रेटरी के तौर पर एडवोकेट सुनील जैन भूपिंदर जैन और अजय जैन ने एडवाइजर सुधीर जैन ने कोषाध्यक्ष और राजीव जैन ने मेंटर के तौर पर शपथ ली। जीतो नॉर्थ जोन के चेयरमैन बजरंग बोथरा जीतो एपेक्स के वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हिमांशु जैन भाजपा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष कैलाश जैन पूर्व एस डी एम हरीश जैन रविंद्र जैन इत्यादि मौजूद रहे।

सभी पदाधिकारियों और मेंबरों का बढ़ाया उत्साह 

जीतो के लेडीज विंग की चेयरपर्सन के तौर पर आशिमा जैन वाइस चेयरपर्सन आरजू जैन पैटर्न मेंबर एमी जैन चीफ सेक्रेटरी विभा जैन मेंबर के तौर पर अंजुला जैन, अनुराधा जैन, गौरी जैन, यशिका जैन, संगीता जैन, उपासना जैन, अशमा जैन, भारती जैन चंद्रकला जैन, शिल्पा जैन, कमलेश जैन, पायल जैन, सुजाता जैन, रुचि जैन, समीरा जैन, योशिका जैन ने शपथ ली। इस दौरान जीतो एपेक्स के लेडीज विंग की चेयरपर्सन संगीता ललवानी, जीतो लेडीज विंग नॉर्थ जोन की चेयर पर्सन सोनाली जैन, जीतो एपेक्स की चीफ सेक्रेटरी संगीता जैन मौजूद रही और उन्होंने लेडीज विंग चंडीगढ़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों और मेंबरों का उत्साह बढ़ाया।

जैन समुदाय से जुड़े बच्चे तेजी से कर रहे प्रगति 

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के 70 चैप्टर की बीते दिनों चंडीगढ़ में लांचिंग हुई थी। इसके पदाधिकारी चुने गए थे उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जीतो के कई वर्टिकल्स जीतो के वर्टिकल्स को मजबूती प्रदान करने और नये वर्टिकल्स तैयार करने की दिशा में भी जीतो नार्थ जोन की टीम पूरे जोर शोर से काम कर रही है। प्रशासनिक सेवाओं से लेकर स्टार्टअप शुरू करने या विदेश जाकर पढ़ाई करने में जैन समुदाय से जुड़े बच्चे तेजी से प्रगति कर रहे हैं। जैन समुदाय के लोग आपसी व्यापार में भी जीतो की अपील के बाद एक दूसरे का समर्थन कर रहे हैं जिससे पूरा जैन समाज तरक्की की राह पर चल निकला है। जैन समुदाय देश में ज्यादा बड़ी तादाद में नहीं है लेकिन बावजूद इसके समुदाय ने अपने व्यापारिक गतिविधियों के साथ साथ हर क्षेत्र में गहरी छाप छोड़ी है। 140 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में जैन समुदाय की गिनती महज 2 करोड़ है लेकिन देश की अर्थव्यवस्था में उनकी 20 प्रतिशत योगदान है। आर्गेनाइजेशन के कई वर्टिकल्स काम कर रहे हैं। जीतो एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग फाउंडेशन यजेएटीएफ जीतो बिजनेस नेटवर्क यजेबीएन जीतो प्रोफेशनल फोरम यजेपीएफ जीतो इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन यजेआईआईएफ श्रमन आरोग्यम जीतो मैट्रीमोनी जीतो गेम्स सेंटर फॉर एक्सीलेंस जीतो जॉब्स जीतो एजूकेशन एसिस्टेंस प्रोग्राम यानी जीप के जरिये अलग अलग प्रकल्प लिये गये हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है।