बेजुबानो को दाना- पानी दे मानवता का मिशाल पेश कर रहा वायरल बॉय अजय
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

बेजुबानो को दाना- पानी दे मानवता का मिशाल पेश कर रहा वायरल बॉय अजय

Viral boy Ajay

Viral boy Ajay

- पक्षी मित्र अभियान के तहत पशु- पक्षियों को दे रहा दाना-पानी।

Viral boy Ajay: पशु- पक्षीयों के लिए गर्मी का मौसम बेहद कष्टदायी होता है। दाना- पानी नही मिलने से बेहाल हो जाते हैं , यहां तक की वे दम भी तोड़ देते हैं ऐसे में मानवता का मिशाल पेश कर रहें युवक अजय राय परिंदो के लिए दाना-पानी देने की कवायद शुरु की है वे पक्षी मित्र अभियान के तहत अपने घर के छत के आलावे प्रखंड के विभिन्न मंदिरो , बगीचा तथा पार्कों में पशु- पक्षियों के लिए मिट्टी का कटोरा में दाना और पानी रख मानवता का मिशाल पेश करने के साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगो द्वारा अजय के इस नेक पहल की सराहना करते हुए प्रकृत के हित में  इसे अच्छी पहल बताया। इस मौके पर युवा अजय राय ने लोगों से मानवीय अपील करते हुए कहा की पशु-पक्षी ही इस प्रकृत के विधिवता को संतुलित रखते हैं । पशु-पक्षी के बिना मनुष्य के जीवन का कोई अस्तित्व नही है ऐसे में उनका जीवन बचाना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इसलिए हम सभी को आगे आकर इनके बचाव के लिए आवश्य पहल करना चाहिए।

Viral boy Ajay