विजीलैंस ब्यूरो ने 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पंचायती राज के जे.ई. को किया काबू
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

विजीलैंस ब्यूरो ने 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पंचायती राज के जे.ई. को किया काबू

Vigilance Bureau caught Panchayati Raj JE

Vigilance Bureau caught Panchayati Raj JE

चंडीगढ़, 15 नवंबर: Vigilance Bureau caught Panchayati Raj JE: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर राज्य से भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के उद्देश्य से शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो(Punjab Vigilance Bureau) ने आज पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।  

 इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो(Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम जे.ई. बलबीर कुमार को सरपंच अपार सिंह निवासी गाँव जुलकां, जि़ला पटियाला की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  
 अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो(Vigilance Bureau) से संपर्क कर दोष लगाया कि उक्त जे.ई. उसे ग्राम पंचायत द्वारा मुकम्मल किए गए विकास कार्यों के लिए उपयोग प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है।  

 प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के उपरांत पटियाला यूनिट की विजीलैंस टीम ने जाल बिछाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पंजाब के उक्त कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।  

 उन्होंने बताया कि दोषी जे.ई. के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: