यूवीएम ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा दुकानों पर चलाई जाने वाली फिजिकल इंस्पेक्शन को गैर जरूरी बताया व प्रशासक से की रोकने की अपील
BREAKING
11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली हिमाचल में 78 लोगों की मौत, 700 करोड़ का नुकसान; बारिश-बादल फटने और लैंडस्लाइड से भारी तबाही, कुदरत के कहर से मचा हाहाकार ट्रंप की एक और खुली धमकी; अब भारत वाले ग्रुप BRICS देशों को धमकाया, कहा- लगा देंगे 10% अधिक टैरिफ, दुनिया में फिर हलचल

यूवीएम ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा दुकानों पर चलाई जाने वाली फिजिकल इंस्पेक्शन को गैर जरूरी बताया व प्रशासक से की रोकने की अपील

Physical Inspection Conducted by GST Officials

Physical Inspection Conducted by GST Officials

 चंडीगढ़ 16 मई 2023: Physical Inspection Conducted by GST Officials: उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने यूवीएम ने जीएसटी विभाग (GST Department) द्वारा दुकानों पर चलाई जाने वाली प्रस्तावित फिजिकल इंस्पेक्शन मुहिम (proposed physical inspection drive) को  को गैर जरूरी बताया है तथा  प्रशासक से  रोकने की अपील की है।
इस सम्बंध में आज यूवीएम एक बैठक अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन की अध्यक्षता में  आयोजित की गई जिसमे  वीरेंदर गुलेरिया,  नरेश जैन, विजय पाल सांगवान, के अलावा शहर के कई व्यपारियो ने हिस्सा लिया।
बैठक के बाद यूवीएम अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि  आजकल शहर में एक मैसेज हर जगह चल रहा है जिसमे  जीएसटी /सेल टैक्स विभाग द्वारा  16 मई 2023 से सभी दुकानदारों अथवा कारोबारियों के  संस्थानों पर जाकर जीएसटी की फिजिकल इंस्पेक्शन की मुहिम चलाने बारे बताया जा रहा है  जिससे व्यापारियों में खासकर छोटे दुकानदारों में  दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस बारे बैठक में चर्चा की गई, व्यपारियो का कहना था कि
 चंडीगढ़ में जीएसटी की कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तथा दुकानदार व कारोबारी स्वयं टैक्स जमा  करवाने में आगे हैं । हर दुकानदार व  कारोबारी इमानदारी से टैक्स देकर भयमुक्त व्यापार करना चाहते हैं तो फिर ऐसी किसी स्पेशल ड्राइव का कोई औचित्य नहीं बनता जिससे दुकानदारों में भय व्याप्त हो। 
बैठक में प्रस्ताव पास कर चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को पत्र भेज  प्रशासन से अपील की गई है कि अगर कोई ऐसी मुहिम प्रस्तावित है तो उसे रद्द किया जाए। व्यपारी स्वयं आगे आ कर टैक्स जमा करवा रहे है और आगे भी करवाते रहेंगे। जीएसटी कलेक्शन में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आगे भी होती रहेगी । 
कैलाश जैन ने यह भी अपील की है कि व्यपारियो को विशेषकर छोटे दुकानदारों के लिए चंडीगढ़ में भी  प्रधानमंत्री के इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के सपने को साकार करने का माहौल बनाया जाए न कि भय का माहौल  बनाया जाए।

यह पढ़ें:

हेयर रेजर्ज लक्जरी 'ए फैमिली सैलून' ने चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में लॉन्च किया सैलून

शहर की सांसद श्रीमती किरण खेर ने शिक्षा मंत्री, भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, की यह ख़ास माँग

101 Birth Anniversary of Justice AS Bains: जस्टिस अजीत सिंह बैंस का मिशन मक्तल में जाने जैसा ही था