Uttarakhand Bus Accident 27 Injured 7 Dead Bus Fell Into Ditch
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

Uttarakhand Bus Accident: स्कूल स्टाफ को लेकर नैनीताल जा रही बस खाई में गिरी, 27 घायल 7 की मौत

Uttarakhand Bus Accident

Uttarakhand Bus Accident 27 Injured 7 Dead Bus Fell Into Ditch

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, हरियाणा के हिसार से स्कूल स्टाफ को लेकर नैनीताल जा रही एक बस खाई में गिर गई। बस में 32 यात्री सवार थे। 27 लोगों को घायल हालत में बचाया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में 5 महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। 

 

इजराइल में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी; भारत सरकार ने की यह गुजारिश, इजराइली PM का ऐलान- अब सिर्फ युद्ध होगा...

आपको बता दें कि नैनीताल से हरियाणा लौटते वक्त कालाढूंगी नैनीताल रोड पर ये हादसा हुआ। घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। मौके पर एसएसपी प्रह्लाद मीना और एसपी सिटी हरबंस सिंह भी मौजूद रहे।एसएसपी ने बताया कि हादसे में 27 लोगों को बचाया गया है। 7 लोगों की मौत हो गई है। एसडीआरएफ समेत पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। प्रशासन की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 8700058505 भी जारी किया गया है।