कानपुर IIT के एक और छात्र ने की आत्महत्या, कॉलेज की 6वीं मंजिल से कूदा
Student Committed Suicide at IIT Kanpur
Student Committed Suicide at IIT Kanpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के एक पीएचडी छात्र ने मंगलवार दोपहर कॉलेज की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक छात्र की पहचान रामस्वरूप इशराम के रूप में हुई है, जो अर्थ साइंस विभाग से PHD कर रहा था. छात्र अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ IIT कैंपस में ही निवास करता था. हैरान करने वाली बात यह है कि बीते 22 दिन में IIT कानपुर के दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली, जिससे IIT कैंपस में हड़कंप मचा हुआ है.
घटना IIT की AA-21, न्यू एसबीआरए बिल्डिंग में दोपहर के समय घटी. कानपुर पुलिस के अनुसार, छात्र ने अचानक दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. कॉलेज मैनेजमेंट ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिप्रेशन में था छात्र रामस्वरूप इशराम
छात्र मूल रूप से राजस्थान के चूरू जिले का निवासी था. रामस्वरूप अपनी पत्नी मंजू और तीन साल की बेटी के साथ कॉलेज परिसर में ही रहता था. पुलिस के अनुसार, अभी तक कि जांच में सामने आया है कि छात्र डिप्रेशन का शिकार था. DCP कासिम आब्दी ने बताया कि सभी पहलू पर जांच करके सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है. छात्र की पत्नी से भी पूछताछ हो रही है.
26 महीने में 9 छात्रों ने किया सुसाइड
यह पहली बार नहीं है, जब कानपुर IIT के किसी छात्र ने सुसाइड किया है. अगर हम पिछले 26 महीनों की बात करें तो आज की घटना के पहले यहां 8 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं. IIT कानपुर में बीते 19 दिसंबर 2023 को शोध सहायक डॉ. पल्लवी चिल्का ने सुसाइड किया था. एम.टेक छात्र विकास मीणा ने 10 जनवरी 2024 को आत्महत्या कर ली थी. PHD छात्रा प्रियंका जायसवाल ने 18 जनवरी 2024 को सुसाइड किया था.
PHD छात्र प्रगति ने 10 अक्टूबर 2024 को सुसाइड किया था. PHD स्कॉलर अंकित यादव ने 10 फरवरी 2025 को सुसाइड किया था. सॉफ्टवेयर डेवलपर दीपक चौधरी ने 25 अगस्त 2025 को सुसाइड किया था. बीटेक लास्ट ईयर के छात्र धीरज सैनी ने एक अक्टूबर 2025 को सुसाइड कर लिया था. अंत में जय सिंह मीणा, जिसने 29 दिसंबर 2025 को सुसाइड कर लिया था. अगर आज वाले सुसाइड को मिला लिया जाए तो यह संख्या अब 9 हो गई है.