दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत, GRAP स्टेज-IV तत्काल प्रभाव से हटाया गया

दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत, GRAP स्टेज-IV तत्काल प्रभाव से हटाया गया

undefined

Pollution relief for Delhi-NCR, GRAP Stage-IV removed with immediate effect

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में आए सुधार को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के सबसे सख्त चरण स्टेज-IV को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह फैसला एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद लिया गया।

समीक्षा बैठक में क्या हुआ

बैठक में भारतीय मौसम विभाग (IMD) और आईआईटीएम के मौसम व वायु गुणवत्ता पूर्वानुमानों पर विस्तार से चर्चा की गई। रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में हवा की गति बढ़ने और मौसम अनुकूल रहने से दिल्ली का औसत AQI 378 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
यह स्थिति हाल के दिनों की ‘गंभीर+’ श्रेणी (AQI 450 से ऊपर) की तुलना में बेहतर मानी जा रही है। इसी आधार पर 17 जनवरी से लागू GRAP-IV के आदेशों को वापस लेने का निर्णय लिया गया।

पाबंदियों में राहत, सतर्कता बरकरार

हालांकि सबसे कठोर पाबंदियां हटा दी गई हैं, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण पर पूरी तरह नियंत्रण अभी नहीं हुआ है।
आदेश के अनुसार GRAP के स्टेज-I, II और III की सभी पाबंदियां पूरे एनसीआर में लागू रहेंगी। संबंधित विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि AQI दोबारा गंभीर स्तर तक न पहुंचे।

सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से सिटिजन चार्टर का पालन करने और प्रदूषण कम करने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई है।

क्या होगा असर

GRAP स्टेज-IV हटने से ट्रक यातायात और कुछ निर्माण गतिविधियों पर लगी कड़ी पाबंदियों में राहत मिल सकती है। हालांकि स्टेज-III लागू रहने के कारण गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक और BS-III पेट्रोल व BS-IV डीजल चार-पहिया वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

CAQM की उप-समिति ने कहा है कि वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमानों पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है। यदि हालात बिगड़ते हैं, तो स्थिति के अनुसार कड़े कदम दोबारा लागू किए जा सकते हैं।