विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक पिसावा में संपन्न

Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Meeting

Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Meeting

पिसावा। सौरित चौधरी: Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Meeting: आज पिसावा के रवि स्मारक पब्लिक स्कूल विक्रमगंज में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम और एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जिसका संचालन आरएसएस के कार्यकर्त्ता सिकंदर कुमार जी ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पिसावा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित चौधरी ने की तथा जिला संगठन मंत्री योगेश पाठक जी ने बौद्धिक किया और बजरंगदल के बारे में मौके पर उपस्थित सभी युवाओं को बताया। जिसमें उन्होंने कहा कि बजरंगदल का सिर्फ एक ही उद्देश्य और नारा होता है सेवा, सुरक्षा और संस्कृति तथा पाठक जी ने बजरंगदल के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए सभी मौजूद युवाओं को बजरंगदल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

जिसमें जिला संयोजक बजरंगदल नीरज बजरंगी, जितेन्द्र चौधरी, सौरित चौधरी, छोटू तेवतिया, कपिल तोमर, सुशील चौधरी, जीतू तोमर,  विपिन चौधरी, अभिषेक तेवतिया आदि लोग मौजूद रहे।

विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल पिसावा की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसके पदाधिकारियों के नाम जल्द ही घोषित की जाने की उम्मीद है