कुमाऊं सभा की कार्यकारणी की बैठक में 2 नवंबर 2025 (रविवार) को आम सभा की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया

Executive Meeting of Kumaon Sabha

Executive Meeting of Kumaon Sabha

Executive Meeting of Kumaon Sabha: कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक मनोज रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभा द्वारा पूर्व में करवाए गए कार्यों के खर्चों को मंजूरी दी गई। कार्यकारिणी द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव पास किया गया। सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह वर्तमान कार्यकारिणी की अंतिम बैठक थी। इस बैठक में 2 नवम्बर, 2025 (रविवार) को आम सभा की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आम सभा में रखे जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और अगली चुने जाने वाली कार्यकारिणी के विषय में भी विचार विमर्श किया गया। सभा के प्रधान मनोज रावत, महासचिव दीपक परिहार और कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत द्वारा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का उनके इस कार्यकाल को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया गया।