Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान अब किसी भी वक्त; चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान अब किसी भी वक्त; चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- बिहार चुनाव में क्या नया होगा?

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Announcement Election Commission PC

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का डंका अब किसी भी वक्त बज सकता है। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत चुनाव आयोग के सीनियर अधिकारियों ने 2 दिन बिहार में चुनाव की तैयारियों पर अहम बैठक की है। चुनाव आयोग ने पहले दिन सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की। इसके बाद दूसरे दिन बिहार प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ एजेंसीज के शीर्ष अधिकारियों के साथ आगामी चुनाव की समीक्षा की।

वहीं आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) और आगामी चुनाव को लेकर मीडिया के साथ बातचीत की और ब्रीफ़ किया। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार के सभी बीएलओज की तारीफ की और कहा कि SIR को लेकर उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। ज्ञानेश कुमार ने सभी बूथ लेवल अफसरों के लिए तालियां भी बजवाईं और उनके साथ फोटोसेशन किया। उन्होंने कहा कि, बिहार में जो मतदाता सूची शुद्दिकरण हुआ है, वह बिहार से एक संदेश पूरे देश में लेकर जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त की बिहार के वोटरों से अपील

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं और जिसमें जनरल 203 हैं और SC 38 और ST 2 हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवम्बर 2025 का खत्म हो रहा है। उससे पहले ही चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, मैं बिहार के सभी मतदाताओं से यह आह्वान करता हूं कि जिस तरह हम अपने त्योहारों को उल्लास और श्रद्धा से मनाते हैं। उसी तरह से लोकतंत्र के चुनाव के इस महापर्व को भी उत्सव की तरह मनाएं। अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, जिम्मेदारी निभाएं और मतदान अवश्य करें।

बिहार SIR में वोटर लिस्ट से किन लोगों के नाम कटे?

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि एसआईआर में दूसरे देश के नागरिकों के नाम भी काटे गए हैं। इसके अलावा उन लोगों के नाम भी काटे गए हैं, जो बिहार से बाहर देश के अंदर ही दूसरी जगहों पर जा चुके हैं और जिनके नाम एक से ज्यादा जगहों पर जुड़े हुए थे। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट से कितने लोगों के नाम काटे गए हैं। इसकी जानकारी हर जिले के अधिकारी के पास होती है। वहां से यह जानकारी ली जा सकती है।

बिहार चुनाव में क्या नया होगा?

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार चुनाव से कुछ नई पहल की जा रहीं हैं। जो बाद में बिहार से शुरू होकर पूरे देश तक लागू होंगी। उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की प्रक्रिया से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार वोट डालने के लिए लाइन में खड़े लोग फोन चला सकेंगे। बस उन्हें वोट डालने से ठीक पहले अपना फोन पोलिंग बूथ कमरे के ठीक बाहर जमा करना होगा और वोट डालने के तुरंत बाद वह फोन वापस ले सकेंगे।

इसके अलावा अब किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। यह शुरुवात बिहार से होगी और पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। वहीं अब उम्मीदवार पोलिंग स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर अपने बूथ लगा पाएंगे। पहले उन्हें काफी दूर अपना बूथ लगाना पड़ता था। साथ ही अब ईवीएम बैलेट पेपर में हर उम्मीदवार की रंगीन फोटो होगी। सीरियल नंबर भी बड़े फ़ॉन्ट में होगा। अब से नए मतदाताओं को 15 दिन में वोटर कार्ड मिलेंगे। हर पोलिंग स्टेशन से 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी। वहीं ईवीएम के आखिरी दो राउंड की गणना से पहले बैलेट पेपर की गणना पूरी की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से मतदान और मतगणना एजेंटों की नियुक्ति करके चुनाव प्रक्रिया के हर चरण में पूर्ण भागीदारी तय करने की बात कही है। साथ ही आयोग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और राज्य प्रशासन को पूरी निष्पक्षता से कार्य करने और राजनीतिक दलों की शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के तमाम राजनीतिक दल अभी से पूरी ताकत झोंके हुए हैं।