पति नहीं लाया समोसे तो पत्नी ने जमकर पीटा, घरवालों को बुलाकर पंचायत में ससुरालियों को भी बेल्ट से पिटवाया
Controversy Over Samosa
Controversy Over Samosa: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक महिला ने अपने पति से समोसे मंगाए. किसी वजह से पति समोसे नहीं ला पाया. इसके उसकी पत्नी नाराज हो गई. फिर उसने अपने मायके वालों को ससुराल बुला लिया. गांव के पूर्व प्रधान की मौजूदगी में पंचायत बैठी. इसी दौरान पंचायत में गुस्साई पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति और उसकी मां को पीट दिया.
इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना सेहरामऊ उत्तरी इलाके की बताई जा रही है. पति और उसकी मां को पीटने वाली पत्नी का नाम संगीता है. पीड़ित पति का नाम शिवम और उसकी मां का नाम विजय कुमारी है. जानकारी के अनुसार, भगवंतापुर की रहने वाली संगीता ने 30 अगस्त को अपने पति से समोसे मंगाए थे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
हालांकि शिवम किसी कारणवश पत्नी की समोसे की मांग पूरी नहीं कर पाया. इसी बात को लेकर संगीता नाराज हो गई. अगले दिन 31 अगस्त को गुस्से से भरी संगीता और शिवम के बीच विवाद हो गया. फिर संगीता ने अपने परिजनों को ससुराल बुला लिया. इसके बाद गांव के पूर्व प्रधान की मौजूदगी में पंचायत बैठी. इसी दौरान मारपीट की घटना हुई. शिवम की मां ने समोसे को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस में लिखित शिकायत दी. शिकायत के आधार पुरनपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर जांच में जुट गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिवम की मांं की शिकायत पर पत्नी संगीता, उसकी मां, उसके पिता और मौसा समेत चार लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.