Karnal Breaking News: मां से मकान हड़पने की कोशिश: बेटे ने गला दबाकर मारने की कोशिश की, लोहे की रॉड से परिवार पर हमला

मां से मकान हड़पने की कोशिश: बेटे ने गला दबाकर मारने की कोशिश की, लोहे की रॉड से परिवार पर हमला

undefined

Attempt to grab house from mother: Son tried to kill her by strangling her,

Karnal Breaking News: रामनगर में एक बेटे ने अपनी मां और परिवार के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी कुलदीप ने मकान हड़पने के लिए अपनी मां सुनीता का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। 

सुनीता के मुताबिक, दो दिन पहले जब वह घर पर अकेली थीं, कुलदीप ने उनका गला दबा दिया। उन्होंने मकान उसके नाम करने की बात कहकर अपनी जान बचाई। 2 सितंबर 2025 को कुलदीप ने फिर मकान की मांग की। इनकार करने पर उसने दोबारा मां का गला दबा दिया। 

जब छोटे बेटे प्रवीन, कुलदीप की पत्नी कविता और बच्चों ने बचाने की कोशिश की तो उसने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। कविता को कमरे में बंद कर दिया। फिर मां, भाई और बच्चों को बेरहमी से पीटा। सभी को चोटें आई हैं।

सुनीता ने बताया कि कुलदीप बार-बार मकान अपने नाम करवाने का दबाव डालता है। इनकार करने पर हिंसा करता है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है।

थाना रामनगर पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी गुरजीत के अनुसार आरोपी कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।