बागपत में 'मौत की शर्त', 500 रुपये के लिए उफनती यमुना में कूदा युवक
Bet of Death in Baghpat
Bet of Death in Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला एक युवक 500 रुपए की मामूली शर्त में अपनी जान जोखिम में डाल दी. जानकारी के अनुसार, जुनैद अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी किनारे पहुंचा था. दोस्तों ने उससे शर्त लगाई कि वह तेज बहाव वाली यमुना नदी में कूद कर दिखाएं. शर्त जीतने के लिए जुनैद ने बिना कुछ सोचे समझे नदी में छलांग लगा दी, लेकिन कूदते ही पानी का तेज बहाव उसे अपने साथ बहा ले गया और वह कुछ ही सेकंड में लापता हो गया. इस घटना को उसके दोस्तों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि निवाड़ा गांव रहने वाला जुनैद किस तरह नदी में कूदने के बाद पानी के तेज बहाव में संघर्ष करता नजर आ रहा और फिर अचानक आंखों से ओझल हो जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही बागपत पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू कराया. हालांकि लगातार हो रही बारिश और हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुनों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे तलाशी में दिक्कत आ रही है. अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
दोस्तों के खिलाफ दर्ज होगा केस
इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा. शर्त लगाने और वीडियो बनाने वाले दोस्तों पर केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है और किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लोगों ने प्रशासन से की ये मांग
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यमुना किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए और नदी के पास लोगों की निगरानी के लिए चौकसी बढ़ाई जाए. यह घटना एक बड़ी चेतावनी है. थोड़े से पैसे और दिखावे के लिए लगाई गई शर्त जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.