पीलीभीत में कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में पांच की मौत, 6 से ज्यादा घायल; सड़क पर बिखरे शव

Tragic accident in Pilibhit
Tragic accident in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की, और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. यह हादसा फॉर्च्यूनर और ऑटो की आमने सामने की भीषण टक्कर से हुआ.
पीलीभीत में कार की तेज रफ्तार के कहर ने पांच जिंदगियां छीन ली. दरअसल, फॉर्च्यूनर और ऑटो की आमने सामने की भीषण टक्कर में दो महिलाओं समेत दो मासूम बच्चों और एक पुरुष की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और दस मीटर तक सड़क खून से लाल हो गई.
कार और ऑटो में भीषण टक्कर
पीलीभीत के जहानाबाद इलाके में हरदोई-सितारगंज हाइवे पर सरदार नगर पुल के पास दर्दनाक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जहानाबाद से अमरिया की तरफ जा रहा ऑटो सवारियों से भरा हुआ था. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.
दो मासूम समेत पांच की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने वालों में ऑटो चालक समेत चार सवारी शामिल हैं. जिनमें दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे भी थे.
एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और सड़क खून से लाल हो गई. चीख-पुकार के बीच आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. पांच गंभीर घायलों में से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.