चाहे मैं मर जाऊं पर मेरे बच्चे... जब सुनीता ने सुनाई डिलीवरी की आपबीती, गोविंदा चाहते थे बेटा, दहाड़ मारकर रोए
Sunita Narrated her Delivery Story
Sunita Narrated her Delivery Story: एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 4 दशकों से साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. उन्होंने 1987 में शादी की थी. शुरुआत में कुछ साल उन्होंने शादी को छुपाकर रखा था. दोनों का रिश्ता उतार-चढ़ाव और प्यार से भरा रहा. गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. उन्हें एक बेटी और एक बेटा है. हाल ही में सुनीता ने बेटे के जन्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
जब सुनीता ने दिया बेटे को जन्म
Eat Travel Repeat से बातचीत में जब उनसे रियललाइफ फिल्मी मोमेंट के बारे में बात की थी तो सुनीता ने कहा, 'जब मैं बेटे यश को जन्म दे रही थी तो मैं 100 किलो की थी. मेरा वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था. मुझे लगा था कि मैं मर जाऊंगी. मेरी तरफ देखकर गोविंदा रोने लगा था. उन दिनों में सेक्स डिटेक्शन टेस्ट इंडिया में लीगल था. हमें पता था कि हमारे बेटा होने वाला है. मैं ड्रामेटिकली डॉक्टर से कहा मेरे पति को बेटा चाहिए. प्लीज बच्चे को बचा लीजिए, अगर इस प्रोसेस में मैं मर भी जाऊं तो कोई बात नहीं. ये सुनकर गोविंदा और भी ज्यादा रोने लगा था. वो चींखने लगा था. ये हम सभी के लिए फिल्मी मोमेंट था.'
हाल ही में गोविंदा और सुनीता अपनी शादी में तनाव की वजह से खबरों में रहे. रिपोर्ट्स थीं कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेने वाले हैं. सुनीता ने तलाक के लिए फाइल किया था. सुनीता ने गोविंदा पर चीटिंग के आरोप लगाए थे. हालांकि, अब दोनों साथ में आ गए हैं. उनकी टीम ने भी ये कंफर्म कर दिया है कि गोविंदा और सुनीता तलाक नहीं ले रहे हैं.