Cheteshwar Pujara retired from Indian cricket: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास, ऐसे किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास, ऐसे किया ऐलान

Pujara

Cheteshwar Pujara retired from Indian cricket

Cheteshwar Pujara retired from Indian cricket:भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले। इनमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए।

राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने पांच वनडे मैच भी खेले। इनमें उन्होंने 51 रन बनाए। उनका आखिरी टेस्ट मैच 2023 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था।

Pujara

पुजारा ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि राजकोट से निकले एक छोटे से लड़के ने अपने माता-पिता के साथ सितारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा। इस खेल ने उन्हें अमूल्य मौके और अनुभव दिए।

पुजारा ने बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने मेंटर्स, कोच और आध्यात्मिक गुरुओं का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की जर्सी पहनना और राष्ट्रगान गाना उनके लिए सम्मान की बात थी।