कैथल से चलेंगी सालासर, खाटू श्याम के लिए फ्री बस सेवा, ऐसे कर सकते है बुकिंग
- By Gaurav --
- Sunday, 24 Aug, 2025

Kaithal To Khatu Shyam Free Bus:
Kaithal To Khatu Shyam Free Bus: कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने बाबा खाटू श्याम धाम और सालासर धाम की तीर्थ यात्रा के लिए दो निःशुल्क बसों की सेवा शुरू की है।
श्रद्धालु टोल-फ्री नंबर 9729730055 पर दुष्यंत शर्मा से संपर्क कर बस में अपनी सीट बुक करा सकते हैं। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जो आर्थिक कारणों से इन पवित्र स्थलों की यात्रा नहीं कर पाते हैं।
सुदीप सुरजेवाला ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनसेवा का अनूठा उदाहरण बताया। यह सेवा न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि सामाजिक समावेशिता को भी प्रोत्साहित करेगी।
कार्यक्रम में रामनिवास मित्तल, सोनू सेठ, सुरेंद्र रांझा, महेश गोगिया, दिनेश शर्मा, नीलू भाटिया, विजय गर्ग, सुशीला शर्मा, बलजीत, शमशेर फौजी, अनिल खुरानिया, अनीश गुप्ता और मोहन शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
विधायक सुरजेवाला ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने भिवानी में मनीषा की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में रोजाना चार से पांच हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कैथल में कई घोटालों की जानकारी होने का दावा किया और जल्द ही इनका पर्दाफाश करने की बात कही।