'न धर्म बदला... न शादी की', छह महीने बाद बरेली लौटी युवती ने किया दावा; सौतेली मां पर लगाए आरोप

Girl Returned home after 6 Months

Girl Returned home after 6 Months

Girl Returned home after 6 Months: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में छह महीने पहले सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई एक युवती अब फिर चर्चा में है. फरवरी 2025 में लापता हुई इस युवती के वीडियो उस समय वायरल हुए थे, जिनमें उसने दावा किया था कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है, धर्म बदल लिया है और मंदिर में शादी कर ली है, लेकिन अब घर लौटकर युवती ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवती का कहना है कि उसने न तो अपना धर्म बदला और न ही शादी की. वह प्रेमी के साथ सिर्फ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इसके साथ ही उसने अपनी सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने ही उसे इस रिश्ते में फंसाया और बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

दरअसल, बुधवार को थाने पहुंची युवती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसकी सौतेली मां ने पहले उसे युवक से दोस्ती करने के लिए उकसाया, फिर धीरे-धीरे उसे रिश्ते में धकेल दिया. आरोप है कि इसके बाद सौतेली मां ने ब्लैकमेल करने की कोशिश की, जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. युवती ने कहा मैं सौतेली बेटी थी, इसलिए वह मुझे बिगाड़ने पर तुली रही. उसने मेरे साथ गलत किया. जब उसकी अपनी बेटी की इज्जत पर बात आई तो वह थाने पहुंच गई, लेकिन मेरे साथ जो हुआ उसका क्या? युवती ने यह भी बताया कि उसने अपनी सौतेली बहन का एक वीडियो अपलोड किया है, ताकि सौतेली मां को सबक सिखा सके. उसका कहना है कि सौतेली मां ने हमेशा उसके खिलाफ साजिश रची.

छह महीने पहले वायरल हुए थे वीडियो

फरवरी 2025 में बरेली शहर की यह युवती अचानक घर से गायब हो गई थी. पिता ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके कुछ दिन बाद युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो सामने आए. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में युवती ने कहा था कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रह रही है. उस समय उसने दावा किया था कि उसने सनातन धर्म अपना लिया है और प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली है. वीडियो में युवती तिलक और सिंदूर लगाए नजर आई थी. उसने पिता से केस वापस लेने की अपील की थी और सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को भी जवाब दिया था.

अब क्यों बदला बयान जानिए

छह महीने बाद बरेली लौटकर युवती ने कहा कि उस समय के वीडियो उसने दबाव में बनवाए थे. उसका कहना है कि असल में उसने न धर्म बदला और न शादी की. वह केवल लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. उसने साफ कहा कि उसकी सौतेली मां ने पहले उसे युवक से मिलवाया और करीब लाने की कोशिश की. बाद में इसी रिश्ते का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया गया. युवती ने आरोप लगाया कि सौतेली मां ने उसकी जिंदगी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

थाने में आमना-सामना

मामले में अब मोड़ तब आया, जब युवती की मां ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दी. इसके बाद बुधवार को युवती खुद थाने पहुंची. यहां उसने मीडिया के सामने अपनी पूरी बात रखी और सौतेली मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. युवती का कहना है कि वह अब अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान देना चाहती है, लेकिन सौतेली मां के कारण उसकी जिंदगी पटरी से उतर गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.