मृत महिला के खाते में अचानक आ गए 1.13 लाख करोड़ रुपये, बेटा दौड़ते हुए पहुंचा बैंक

1.13 lakh crore rupees suddenly came in the account

1.13 lakh crore rupees suddenly came in the account

1.13 lakh crore rupees suddenly came in the account: ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर मोहल्ले में रहने वाली एक महिला की मौत करीब दो महीने पहले हुई थी. मृत महिला के बैंक खाते में अचानक एक अरबों रुपये आ गए. रुपयों की जानकारी होने पर मृतक महिला का बेटा संबंधित बैंक पहुंचा और जानकारी लेनी चाही. बैंक के अधिकारी ने युवक को खाता फ्रीज होने की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी नही है.

पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के ऊंची दनकौर मोहल्ले का है जहां पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक मृत महिला के बैंक खाते में अचानक 10,01,35,60,00,00,0 0,00,00,01,00,23,56 ,00,00,00,00,299 रुपये जमा होने की जानकारी सामने आई. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग हैरानी से एक-दूसरे से सवाल पूछते नजर आए. हालांकि अभी तक पुलिस या बैंक अधिकारियों ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है कि आखिर इतनी बड़ी रमक आई तो आई कैसे?

मृतक महिला गायत्री देवी के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मां का निधन करीब दो महीने पहले हो गया था. मां की मृत्यु के बाद वह कोटक महिंद्रा बैंक में उनके खाते से जुड़े यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे थे. सोमवार की शाम को दीपक के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि खाते में भारी-भरकम राशि जमा हुई है.

दीपक ने जैसे ही बैलेंस चेक किया तो इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत बैंक जाकर इसकी जानकारी ली, लेकिन बैंककर्मियों ने खाता फ्रीज होने की बात कहकर ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. बैंक प्रबंधन ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है जो अब इस असामान्य लेनदेन की जांच कर रहा है.

बैंक खाता फ्रीज, लेनदेन फेल

दीपक ने बताया कि वह खाते से यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना चाहते थे लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया. इसके बाद जब उन्होंने बैलेंस की जांच की, तो यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. बैंक ने एहतियात के तौर पर खाते को ब्लॉक कर दिया है और संबंधित विभागों को सूचित किया गया है.

आयकर विभाग और पुलिस की निगरानी

फिलहाल आयकर विभाग इस बात की तहकीकात कर रहा है कि इतनी बड़ी राशि कहां से और किस माध्यम से मृत महिला के खाते में पहुंची. वहीं स्थानीय पुलिस को इस मामले की अभी तक औपचारिक जानकारी नहीं मिली है. कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई जानकारी मिलती है तो पूरी जांच की जाएगी. गांव में इस घटना को लेकर कौतूहल बना हुआ है और लोग बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं.