कपिल शर्मा के कैफे पहुंचे ढेरों पुलिस वाले, टेबल से टेबल पहुंचाया जा रहा था खाना, आखिर क्या है कैफे की खासियत

Kapil Sharma Kaps Cafe
हैदराबाद: Kapil Sharma Kaps Cafe: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने लंबे संघर्ष के बाद कामयाबी हासिल की और इसी के दम पर आज वह पूरी दुनिया में बतौर कॉमेडी स्टार पहचान रखते हैं. सक्सेस मिलने के बाद कपिल ने कनाडा में अपना कैप्स कैफे नाम से कैफे खोला था और कुछ ही दिनों बाद इस पर फायरिंग हो गई. बीती 10 जुलाई को कपिल के कैफे पर हमला हुआ था. अब कपिल के कैफे को सपोर्ट करने के लिए स्थानीय पुलिस ने वहां का दौरा किया और कैफे में एक शानदार बिताया. इस दौरान कैफे में मिलने वाली सभी चीजों को स्वाद भी चखा. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है.
आपको बता दें, बीती 20 जुलाई से कपिल का कैफे फिर से ओपन हो चुका है. कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर पुलिस का आभार जताया है. कपिल ने अपने पोस्ट में लिखा है, मेयर ब्रेंडा लॉक, सरे पुलिस सर्विस का कपिल के कैफे पर प्यार लुटाने और समर्थन करने के लिए धन्यवाद, हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं, हम सच में आपके आभारी हूं'. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरे पुलिस अधिकारी कैसे कपिल के कैफे का दौरा करते हैं और फिर बारी-बारी से सभी चीजों का स्वाद चखते हैं.
गौरतलब है कि बीती 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर कुछ बदमाशों ने कार में बैठे-बैठे गोलियां बरसाई थीं और इस हादसे के बाद 10 दिनों तक कैफे बंद रहा था. अंदर से कपिल का कैफे बेहद खूबसूरत है और जो व्हाइट, पिंक और गोल्डन कंस्ट्रास्ट में सजा हुआ है. बता दें, इन दिनों कपिल अपने कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन से लोगों को हंसा रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.