Adani Group ने BYD के साथ साझेदारी की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- ये बेबुनियाद और भ्रामक

Adani Group Byd Partnership
नई दिल्ली: Adani Group Byd Partnership: बिजनेस जगत में उस समय हलचल मच गई जब ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया कि अडानी ग्रुप चीन की दो प्रमुख कंपनियों — BYD (Build Your Dreams) और Beijing Welion New Energy Technology के साथ बैटरी निर्माण परियोजनाओं के लिए संभावित साझेदारी पर विचार कर रहा है. हालांकि, इस रिपोर्ट के सामने आते ही अडानी समूह ने इस पर तत्काल और तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे पूरी तरह से झूठा और गुमराह करने वाला करार दिया.
रिपोर्ट पूरी तरह बेबुनियाद है: अडानी समूह
अडानी ग्रुप ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि न तो BYD और न ही Beijing Welion के साथ उनकी किसी भी प्रकार की बातचीत चल रही है, न ही कोई साझेदारी की योजना है. उन्होंने कहा, ब्लूमबर्ग की यह रिपोर्ट पूरी तरह मनगढ़ंत और तथ्यहीन है. यह रिपोर्ट हमारे कारोबार की छवि को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्रकाशित की गई प्रतीत होती है.
कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस तरह की रिपोर्टिंग से निवेशकों और पब्लिक में गंभीर भ्रम पैदा होता है, जो कि किसी भी जिम्मेदार पत्रकारिता का उद्देश्य नहीं होना चाहिए.
BYD और Beijing Welion के साथ कोई भी चर्चा नहीं
रिपोर्ट में विशेष रूप से यह दावा किया गया था कि अडानी समूह, भारत में ऊर्जा भंडारण और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रवेश की रणनीति के तहत BYD के साथ गठजोड़ पर विचार कर रहा है. इस पर जवाब देते हुए अडानी ग्रुप ने कहा कि, BYD के साथ किसी भी प्रकार की साझेदारी की संभावना तक पर विचार नहीं किया जा रहा.
साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Beijing Welion New Energy Technology, जो कि चीन की एक उभरती हुई बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनी है, उसके साथ भी कोई संवाद या प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.
'हम जिम्मेदार कारोबारी सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं'
अडानी समूह ने अपने बयान में कहा कि वह पारदर्शिता, नैतिकता और उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों में विश्वास करता है और ऐसी भ्रामक रिपोर्टों का खंडन करना उसकी ज़िम्मेदारी है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह सभी औद्योगिक गतिविधियां नियामक ढांचे के तहत संचालित करती है और उसकी प्राथमिकता हमेशा देश की ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरणीय स्थिरता और निवेशकों के हितों की रक्षा करना है.
गलत रिपोर्टिंग से बचने की सलाह
अडानी ग्रुप ने मीडिया संस्थानों और जनता से अपील की है कि वे किसी भी रिपोर्ट को ऑफिशियल पुष्टि के बिना शेयर या स्वीकार न करें. साथ ही, कंपनी ने कहा कि वह आगे भी ऐसी रिपोर्टों पर कड़ा रुख अपनाएगी, जो उसकी साख और व्यावसायिक हितों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगी.