'फौजी' भाई ने रेलवे स्टेशन पर क्यों दौड़ाई कार? प्लेटफॉर्म पर तबाही मचाते हुए ट्रेन से टकराने से बची

Capture car on plateform news

'Fauji' Brother Drive the car at the Railway Station

मेरठ। 'Fauji' Brother Drive the car at the Railway Station: नशे में धुत सेना के जवान ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार दौड़ा दी। करीब 20 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों और रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ा। प्लेटफार्म पर मौजूद कई यात्री बाल-बाल बचे। जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक युवक ऑल्टो कार लेकर कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचा और कार दौड़ाने लगा। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से ट्रेन आ गई। युवक ने प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ-साथ कार चलानी शुरू कर दी। कई यात्री कार की चपेट में आने से बचे। रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने किसी तरह कार रुकवाकर युवक को दबोच लिया।

पकड़ा गया युवक सेना में जवान

आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक संदीप निवासी बागपत, मेरठ में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने आया था। संदीप सेना में जवान है और दिल्ली में तैनात है।

आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सेना पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंची और संदीप से पूछताछ की।