हरियाणा की डायरी: अंबाला छावनी से जल्दी उड़ेगी उड़ान

Haryana Diary

Haryana Diary

संपादकीय पृष्ठ हेतु/सचित्र

प्रस्तुति: चन्द्र शेखर धरणी
वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार

अंबाला छावनी से जल्दी उड़ेगी उड़ान

Haryana Diary:     हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी के एयरपोर्ट के उदघाटन के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ जी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है और उदघाटन की तिथि निर्धारित होते ही एयरपोर्ट का उदघाटन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंबाला से अयोध्या, अंबाला से लखनऊ, अंबाला से जम्मू और अंबाला से श्रीनगर के लिए उडानें प्रारंभिक स्तर पर शुरू होंगी। 

‘‘अंबाला छावनी का एयरपोर्ट केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ की कृपा से बना है क्योंकि इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सेना की जमीन की आवश्यकता थी और यह जमीन केन््रदीय रक्षा मंत्री ने ही दिलवाई है। इसलिए मैंने केन्द्रीय रक्षा मंत्री से अनुरोध किया था कि अंबाला का एयरपोर्ट आपकी बदौलत से बना है अतः आप ही इस एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे’’।

अंबाला के एयरपोर्ट का उदघाटन भी 15 अगस्त के आसपास करने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रक्षा मंत्री को पत्राचार किया गया है ताकि दोनों की तरफ से एक ही तिथि तय हो पाए क्योंकि इस कार्यक्रम में दोनों का उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जैसे ही केन्द्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा तिथि की सहमति हो जाती है तो उस तिथि को एयरपोर्ट का उदघाटन कर दिया जाएगा और उडान आरंभ हो जाएगी। 

      डमी शब्द बोलने वालों पर बेदी का पलटवार 

आजकल विपक्ष  में नेता अभय सिंह चौटाला, जीजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला जहां हरियाणा के सी एम को डमी बताने में जुट हैं वहीं हरियाणा के केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पलटवार करते हुए कहा है कि हरियाणा से लूट के माल के बंटवारे के लिए जो लोग आपस में झगड़ रहे हैं, वह हरियाणा की चिंता कर रहे हैं। जिनको अपने झगड़ों से फुर्सत नहीं है, वह हरियाणा के मुख्यमंत्री को डमी जैसी टिप्पणी कर रहे हैं, जो तीन में नहीं, 13 में नहीं, जिसकी पूरे हरियाणा में ढाई पर्ची नहीं आई, जिन्हें हरियाणा में कोई पूछता तक नहीं, उन्हें अपने चाचा से निपटना चाहिए और बातें बाद में करनी चाहिए। हरियाणा की टेंशन उन्हें नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि हरियाणा की टेंशन लेने के लिए हमारे पास 6 फुट 2 इंच का मुख्यमंत्री मौजूद है जो बेहद बेदाग और सौम्य है। तुम्हारे जैसा अडब और हड़काने करने वाला नहीं है। रात को ढाई बजे गले लगाने वाला हमारा मुख्यमंत्री है। सारी दुनिया इन लोगों के व्यवहार को जानती है। इसलिए इन्हें सीरियस नहीं लेती। हरियाणा विधानसभा में केवल उनकी दो ही सीटें हैं और यह लोग बात करते हैं नायब सैनी की। सैनी राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं। मोदी, अमित शाह की टीम के व्यक्ति हैं। अटल बिहारी वाजपेई की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं।

9 माह से नेता प्रतिपक्ष नहीं

विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक हरियाणा का प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 9 माह में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाया है। हरियाणा की कांग्रेस की गुटबाजी के चलते यह मामला लटका पड़ा है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के पक्ष में कांग्रेस के सर्वाधिक विधायकों का समर्थन होने के बावजूद यह मसला लंबित हो रहा है।नेता प्रतिपक्ष न चुने जाने पर सत्ता दल भाजपा के अधिकांश नेता राजनैतिक बयान बाजी में लगे रहते है।दो विधायकों वाली इनेलो भी इस मामले पर राजनैतिक वार करने में नहीं चूकती।एक तरफ देश में नेता विपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस का संगठन मजबूत बनाने की तरफ अग्रसर हैं।वह इस सिलसिले में चंडीगढ भी आए व एक्सरसाइज करके गए।दूसरी तरफ कांग्रेस के चुने हुए विधायकों का नेता चुनने में कांग्रेस आलाकमान अभी तक विफल साबित हो रही है।

विधायिका और पत्रकारिता पर ट्रेनिंग

हरियाणा विधान सभा द्वारा पत्रकारिता से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला आगामी 12 अगस्त को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह आयोजन विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की प्रेरणा से सम्भव हो रहा है। इसके लिए पत्रकार समय समय पर सुझाव देते रहे हैं।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषाधिकारों की समझ, पत्रकारिता में नैतिकता, विधायी कामकाज, समिति रिपोर्ट्स, सार्वजनिक दस्तावेज़ आदि की व्याख्या तथा समझ, मीडिया ब्रीफिंग और अनुभव साझा करना शामिल हैं।विधायिका और पत्रकारिता में गहरा संबंध है। संवैधानिक एवं संसदीय गरिमा बनाए रखने के लिए यह आवश्यक हो जाता है। इस वर्कशॉप में विधायी कामकाज के महत्व तथा रिपोर्टिंग के नॉर्म्स जानने तथा समझने का अवसर मिलेगा। इनका महत्व समझाने के लिए मीडिया के वरिष्ठतम लोग तथा संसदीय शोध सर्विसेज के प्रवक्ता आने की संभावना है। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ अपना अनुभव और ज्ञान देंगे।

नायब सिंह सैनी का पंजाब में जादू

   हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को पंजाब में स्थित शहीद उधम सिंह की जन्मभूमि सुनाम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की तपस्या, बलिदान और उनका साहस हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा।  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद उधम सिंह मैमोरियल पर जाकर उनकी प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने यहां पौधारोपण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद उधम सिंह संग्रहालय का दौरा किया और शहीद उधम सिंह से जुड़ी स्मृतियों, उनके फोटो व उनके पत्रों का अवलोकन कर अपने विचार भ्रमण पुस्तिका में दर्ज किए।इसके बाद मुख्यमंत्री ने सरदार हरदयाल सिंह की अगुवाई में शहीद उधम सिंह के परिजनों से मुलाकात की।दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता के चहते स्टार प्रचारक बनकर उभरे नायब सैनी का जलवा हरियाणा के एक और पड़ोसी राज्य पंजाब में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। नायब सैनी लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। वही हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में एक अकाली नेता की  जॉइनिंग  सैनी के नेतृत्व में हुई है। यही नहीं  नायब सैनी जनहित के मुद्दों को लेकर पंजाब की मान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं चूकते।

सी एम का विपक्ष पर पलटवार

      सी एम नायब सैनी ने कहा है कि विपक्ष का चुनावी घोषणा पत्र चुनाव खत्म होते ही भूलने की आदत है।हमारा संकल्प पत्र,एक एक बात पूर्ण करेंगे।हमने दो लाख असी हजार लोगों को जो संकल्प लेते वक्त वायदे किए,पूर्ण करेंगे।कांग्रेस का शीशा ही नहीं शक्ल खराब है।हिमाचल में जो वायदे किए अड़ाई साल में कोई भी पूर्ण नहीं।यही हालत पंजाब में आप की।अब तो पंजाब में जाने का भी समय निकट लेकिन कोई वायदा पूर्ण नहीं किया।सी एम ने केबिनेट के बाद ब्रीफिंग में विपक्ष को प्रमुख निशाने पर रखा।उन्होंने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाने वाले कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला व अन्य को भी निशाने पर लिया।उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध से निपटने के लिए पुलिस पूर्णतया स्वतंत्र रूप से कार्यरत है।दोषी कदापि बक्शे नहीं जाते व जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं।

जॉब सिक्योरिटी के रूप में युवाओं को नायाब तोहफा

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश के युवाओं से किया गया एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करने का काम किया है। जिसमें लगभग 1 लाख 20  हजार कच्चे कर्मियों की जॉब की सुरक्षा गारंटी का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से पूर्व ही मुख्यमंत्री द्वारा यह  घोषणा की गई थी कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद मे लेंगे और युवाओं को रोजगार की नियुक्ति पत्र पहले देंगे।  उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शब्द लेने से पहले ही 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे थे।
 
महिला शक्ति की होगी बल्ले बल्ले

देश की आधी आबादी महिला शक्ति का जैसे-जैसे भाजपा को भरपूर चुनावी प्यार मिल रहा है। पार्टी भी वैसे ही उसे सूद समेत वापस कर रही है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में महिलाओं के  उत्थान के लिए नगद राशि के रूप में शुरू की गई योजनाओं के जैसे हरियाणा में अब इसकी शुरुआत की जा रही है। जिसके लिए बाकायदा मुख्यमंत्री  नायब सैनी ने महिलाओं को ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही पोर्टल शुरू करने की घोषणा की है।महिलाओं के उत्थान में सरकार की सक्रिय भूमिका नजर आ रही है।

बाबा करेंगे प्रदेश भ्रमण

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज जल्द ही प्रदेश भाजपा को और मजबूत करने के लिए प्रदेश पर का भ्रमण करेंगे।  उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी द्वारा सभी नेताओं की प्रदेश की भिन्न-भिन्न विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारियां दी है। लेकिन वे पार्टी में सबसे वरिष्ठ 7 बार विधायक होने के नाते पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।बीजेपी का एक ऐसा भी दौर था जब हरियाणा में दो या मात्र चार विधायक भी थे।उस समय से भाजपा के प्रति वफादार रहे कार्यकर्ताओं की सुध अब अनिल विज लेंगे।उन्होंने नए व पुराने कार्यकर्ताओं से पूरे हरियाणा में घूम मिलने का मन बनाया है।