मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, भाजपा पार्षद के भाई-भतीजे पर आरोप
Murder In Moradabad
मुरादाबाद। Murder In Moradabad: घर के मामले में दखल देने पर टोकने की बात पिता-पुत्र को इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात कटघर थाना क्षेत्र के होलिका मैदान के पास शुक्रवार देर रात 11 बजे की है। घटना के बाद आरोपित पिता-पुत्र फरार हो गए। दोनों भाजपा पार्षद के भाई और भतीजे बताए जा रहे हैं।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कटघर क्षेत्र के होलिका मैदान की वारदात
जानकारी के अनुसार होलिका मैदान निवासी देव ठाकुर (20) हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में काम करता था। उसके पिता गोविंद सिंह और भाई विष्णु ठाकुर की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वहीं, उसकी मां ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को गी देव हरिद्वार से लौटा था।
घर पहुंचने पर उसने चाचा श्याम सिंह और ताऊ मुनमुन से अपने हिस्से के मकान को बेचने की बात करने लगा। इस पर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान हरिओम और मोनू वहां पहुंचे। हरिओम वार्ड-48 के पार्षद कुलदीप सिंह का भाई और मोनू भतीजा है।
घटना के बाद से आरोपित पिता-पुत्र फरार
हरिओम ने श्याम सिंह का पक्ष लिया और देव को शांत रहने के लिए कहा। इस पर देव ने घर का मामला बताकर उनसे शांत रहने को कहा। इस पर गुस्साए हरिओम और मोनू अपने घर से लाठी और लोहे की राड लेकर आए और देव को पीटने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान हरिओम के परिवार से और लोग भी पहुंचे। घटना के बाद जब भीड़ जुटी, तो आरोपित भाग गए।
उधर, घटना का पता चलने पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।