संभल में दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत 8 की मौत, कॉलेज की दीवार से जा टकराई बुलेरो

Tragic Accident in Sambhal

Tragic Accident in Sambhal

Tragic Accident in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में दूल्हे सहित पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारात जा रही बोलेरो गाड़ी एक इंटर कॉलेज की दीवार से टकराई गई, जिससे मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हा, एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. हादसे के समय बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे. 5 लोग घायल हो गए, जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये बारात संभल से बदायूं जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई.

हादसा गुन्नौर तहसील क्षेत्र के थाना जुनावई क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव से एक बारात बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में जा रही थी. जुनावई थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे से बारात गुजर रही थी. दूल्हा सहित कुछ लोग एक बोलेरो गाड़ी में बैठे थे. हाईवे के ही किनारे एक स्कूल था. अचानक से बोलेरो स्कूल की दीवार से टकरा गई. मौके पर चीख-पुकार सुन हाईवे से गुजर रहे लोग रुके और पुलिस को सूचना दी.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आननन-फानन में सभी 10 लोगों को बोलेरो से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. थाना जुनावई पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार के कारण हादसा होना लग रहा है. हालांकि पुलिस की टीम हादसे कारणों का पता लगा रही है.

ASP अनुकृति शर्मा ने दी हादसे की जानकारी

पुलिस ने बताया कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जेसीबी की मदद से उसे दीवार से बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज को जुनावई CHC ले जाया गया, जहां से पांचों गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतकों में दूल्हा, उसकी भाभी एवं भतीजी समेत तीन लोग दूल्हे के परिवार के हैं. ASP अनुकृति शर्मा ने पांच की मौके पर मौत की पुष्टि की. वहीं पांच लोगों के घायल होने की बात कही. बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे.

मातम में बदलीं शादी की खुशियां

इस सड़क हादसे से शादी की खुशियां गम में बदल गईं, जिसमें दूल्हा सूरजपाल पुत्र सुखराम, उसकी भाभी आशा पत्नी लाल सिंह, आशा की दो वर्षीय बेटी ऐश्वर्या, दो वर्षीय विष्णु पुत्र मनोज और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. घायल अवस्था में रवि पुत्र बच्चू सिंह, दूल्हे की बहन कोमल, हिमांशु और दो अज्ञात को हायर सेंटर रेफर किया गया.