BREAKING
IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला बदमाश घायल, दो साथी गिरफ्तार

Encounter between Police and Criminals in Noida

Encounter between Police and Criminals in Noida

Encounter between Police and Criminals in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. उनके कब्जे से चोरी की गई रकम भी मिली है. घायल बदमाश पर पहले से एक दर्जन से ज्यादा चोरी व लूट के केस दर्ज हैं.

नोएडा के थाना सेक्टर 39 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शनिवार की रात चेकिंग के दौरान हुई. घटना के मुताबिक, सोम बाजार कट के सामने पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया. लेकिन, वह नहीं रूके और स्कूटी को मोड कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया.

जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली

पुलिस के मुताबिक, फायर करने के बाद सभी बदमाश सेक्टर-43 इलाके के जंगल की तरफ भागने लगे. इस बीच पुलिस ने बचाव में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान नदीम निवासी दया बस्ती रेलवे कॉलोनी थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली के रूप में हुयी. पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस, एक स्कूटी बरामद की.

घायल बदमाश को भेजा अस्पताल

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 15 मई को शाम के समय सेक्टर-36 के एक मकान के सामने से खडी एंडेवर गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखें पर्स से चार हजार रुपये और आधार कार्ड व अन्य सामान चोरी किया गया था, जिसमे से 2000 रूपये, एक आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

कांबिंग के दौरान नदीम के दो अन्य साथी आकाश उर्फ टमाटर उर्फ लाला पुत्र केत सिंह और आशीष निवासी गण दया बस्ती रेलवे कॉलोनी, सराय रोहिल्ला, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश नदीम के खिलाफ एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के केस दर्ज हैं.