BREAKING
IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल

70 की उम्र में कमल हासन का एक्शन, मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज

Trailer of Kamal Haasan's film Released

Trailer of Kamal Haasan's film Released

Trailer of Kamal Haasan's film released: पॉपुलर एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद कमाल का है। कमल हासन की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर को देखकर यूजर्स का क्या कहना है और ये ट्रेलर कैसा है? आइए जानते हैं इसके बारे में…

फिल्म के ट्रेलर में क्या? 

कमल हासन और तृषा कृष्णन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत कमल से ही होती है। फिल्म के ट्रेलर में कई सीन दिखाने के बाद बैकग्राउंड में साउंड आता है कि जान तुमने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से छीन लाया है। अब उसने तेरे और मेरे नसीब को एक साथ लिख दिया है। अब से तुम और मैं दोनों एक, आखिर तक। मैं शेर हूं तो तू सवा शेर। बब्बर शेर… ठीक है मेरे बब्बर शेर। इसके आगे ट्रेलर में क्या है इसके लिए आप इसे देख सकते हैं।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर और लोगों का क्या कहना?

कुल मिलाकर फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर बेहद शानदार है और इसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने इस ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि बहुत ही बढिया ट्रेलर है। दूसरे यूजर ने कहा कि कमल हासन के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट। तीसरे यूजर ने कहा कि रोंगटे खड़े हो गए। एक और यूजर ने कहा कि कमल की एक्टिंग को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस ट्रेलर को देखने के बाद किए हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

इसी के साथ अगर कमल की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि ये पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। हालांकि, ये तो वक्त के साथ ही पता लगेगा कि फिल्म रिलीज के बाद किस तरह से परफॉर्म करती है।