मानवाधिकार मिशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर वकीलों ने दी बधाई

Vice President of Human Rights Mission
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Vice President of Human Rights Mission: मानवाधिकार मिशन द्वारा शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ज़िला बार के वकीलों ने चेम्बरों में उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस नागर ,नवीन गुप्ता,कमल भाटी ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करतें हुए कहा कि अपने ज़िला बार के किसी सदस्य को यह ज़िम्मेदारी मिलने से सभी वकील अपने आप को बड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।अपनी नियुक्ति पर वशिष्ठ ने मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष शशि भाटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो इस ज़िम्मेदारी मिलने पर प्रदेश के हर ज़िले का दौरा करेंगे और लोगों को क़ानून के बारे में जानकारी देंगे तथा उनकी परेशानी को जानकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। अगर किसी को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही हैं तो इस सम्बन्ध में वो मुझसे मिलकर अपनी परेशानी बता सकते हैं।इससे पहले जब वह भाजपा लीगल सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष थे तब उन्होंने घर घर जाकर क़ानून के बारे में लोगों को अवगत कराया था और प्रदेश के हर ज़िले में क़ानूनी सेमीनार लगाए थे । वशिष्ठ ने कहा की मानवाधिकार मिशन की उपलब्धियों में मुख्य रूप से मानवाधिकार के उल्लंघन की जाँच करना,पीड़ितों को मुआवज़ा दिलवना और मानवाधिकार के प्रति जागरूकता फैलाना शामिल है। इस के अतिरिक्त मानवाधिकार के संरक्षण और समवरधन में मानवाधिकार मिशन जैसे संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस के अतिरिक्त मानवाधिकार मिशन सरकार को सलाह देना व सहयोग करना जैसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और सामाजिक ताने वाने को दुरुस्त रखने में विशेष सहयोगी होती है जिससे सामाजिक बुराईयों को दूर करके लोगों को जागरूक किया जाता है जिससे वे अपने कर्तव्य और अधिकारो का सही सही निर्वाह कर सके। इस मौक़े पर प्रदीप शांडिल्, होरी लाल शर्मा,डा शरद शर्मा,अमित शर्मा,विजय यादव,कुलदीप सिंह जोशी,कमल जोशी,सागर नागर,प्रदीप कुमार,हरदीप,अफाक खान आदि अधिवक्ता मौजूद थे।