स्काईडाइविंग विमान रनवे से फिसला और जंगल में जाकर क्रैश, 15 लोग थे सवार

Skydiving Plane Crashes

Skydiving Plane Crashes

न्यू जर्सी: Skydiving Plane Crashes: यूएसए के दक्षिणी न्यू जर्सी में बुधवार को एक हवाई अड्डे के पास एक स्काईडाइविंग विमान जंगल में जा गिरा. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रवक्ता का कहना है कि, फिलाडेल्फिया से 34 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के समय सेसना 208B विमान में 15 लोग सवार थे. इस हादसे की जांच की जा रही है.

दुर्घटनाग्रस्त विमान के हवाई फुटेज जंगल में मिले. विमान के मलबे के कई टुकड़े बिखरे पड़े दिखे. वहीं हादसे के बाद घटना स्थल के चारों ओर दमकल गाड़ियां और अन्य आपातकालीन वाहन पहुंचे और राहत और बचाव का काम तेज कर दिया.

अस्पताल की प्रवक्ता वेंडी ए. मारानो ने कहाकि गंभीर घायलों में से कुछ का कैमडेन, न्यू जर्सी में कूपर यूनिवर्सिटी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. वहीं कम गंभीर चोटों वाले 8 लोगों का आपातकालीन विभाग में इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि "कम गंभीर चोटों" वाले घायलों का भी इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद अस्पताल के ईएमएस और ट्रॉमा विभाग के सदस्य दुर्घटना स्थल पर घायलों को लाने और उनके स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे.

हादसे के वक्त यूएस में फिलाडेल्फिया से 34 किमी दक्षिण-पूर्व में क्रॉस कीज एयरपोर्ट के पास हुए इस हादसे में सेसना 208बी विमान में 15 लोग सवार थे.

बुधवार को क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर फोन का जवाब देने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है. और उसने हवाई अड्डे पर स्थित वाणिज्यिक स्काईडाइविंग व्यवसाय स्काईडाइव क्रॉस कीज को सवालों के गोलमोल जवाब दिए.

उधर स्काईडाइव क्रॉस कीज ने कॉमेंट के लिए एसोसिएटेड प्रेस से प्राप्त ईमेल का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया.

वहीं ग्लूसेस्टर काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ने अपने फेसबुक पेज पर जनता को चेतावनी दी कि वे आपातकालीन वाहनों को साइट तक पहुंचने देने के लिए उस क्षेत्र से दूर रहें. ताकि रेस्कयू ऑपरेशन में कोई देरी न हो.

गौर करें तो हाल ही में हुए भारतीय राज्य गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे. इस हादसे में 33 और लोगों की मौत हो गई थी.