पुलिस ने अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में एलपीजी गैस भरने के मामले में 5 आरोपियों को किया काबू
Police arrested 5 accused in the case of illegally filling LPG
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested 5 accused in the case of illegally filling LPG: यूटी पुलिस के सेंट्रल डिविजन की थाना सारंगपुर पुलिस ने अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में एलपीजी गैस भरने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास के रहने वाले चुन्नी लाल,मनीष कुमार,अजय,फुरकान,और अरविंद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनास में परफेक्ट मार्बल शॉप के पिछली साइड कुछ लोग अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में एलपीजी गैस भर रहे है। मामले की सूचना पाते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने तुंरत उक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 287 बीएनएस और 7 ईसी एक्ट और 4 लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस सप्लाई एंड कंट्रोल ऑर्डर के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।