पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल का इस्तीफा; नए मंत्री संजीव अरोड़ा को मिले ये विभाग, भगवंत मान सरकार में बड़ा फेरबदल

Punjab Cabinet reshuffle Minister Kuldeep Dhaliwal resigns Arora Portfolios

Punjab Cabinet reshuffle Minister Kuldeep Dhaliwal resigns Arora Portfolios

Punjab Cabinet reshuffle: पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में एक नए मंत्री के आने के साथ ही एक पुराने मंत्री का इस्तीफा हो गया है। AAP के वरिष्ठ नेता कुलदीप धालीवाल ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जब धालीवाल से यह पूछा गया कि इस्तीफा उनसे मांगा गया है या उन्होंने दिया है तो इस पर वह बचते हुए नजर आए। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस्तीफा लिया जाना या देना, इसमें कौन सी अलग बात है। बात तो इस्तीफे की है। कुलदीप धालीवाल ने सीएम भगवंत मान से भी मुलाक़ात की है।

जो ज़िम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा

कुलदीप धालीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि, मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा। मैं पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान का धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने मुझे साढ़े तीन साल तक कैबिनेट में रहने का मौका दिया। धालीवाल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की तरफ से अब जहां भी मुझे ज़िम्मेदारी मिलेगी, उसे मैं निभाऊंगा। मेरे लिए मंत्री पद उतनी अहमियत नहीं रखता, जितनी अहमियत मेरे लिए पंजाब की है। मैं पंजाब और पंजाबियों के लिए हमेशा काम करता रहूंगा।

अमेरिका से पंजाब के लिए ही आया

कुलदीप धालीवाल ने कहा कि, मैं अमेरिका की नागरिकता छोड़कर यहां मंत्री पद के लिए नहीं आया था बल्कि मैं पंजाब के लिए आया था। मैंने 10 साल पार्टी में रहकर कोई छुट्टी नहीं ली और दिन-रात काम किया। आगे भी इसी तरह काम करने का सिलसिला जारी रहेगा। मैं अपने हल्के के लिए काम करूंगा। धालीवाल ने कहा कि, मैं अपने काम में मस्त रहता हूं कि पार्टी में जो काम दिया है। उसकी आउटपुट कैसी देनी है। मैं पद के लिए नहीं भागता। मुझे मेरे बाद लोग मेरे काम लिए याद करेंगे।

पंजाब के कृषि मंत्री भी रहे कुलदीप धालीवाल

2022 विधानसभा चुनाव जीतकर कुलदीप धालीवाल पहली बार विधायक बने थे और इसी के साथ उन्हें पहली बार में ही कैबिनेट में भी शामिल किया गया था। पंजाब कैबिनेट में शामिल होने के बाद कुलदीप धालीवाल ने पंचायती राज और कृषि विभाग जैसे अहम विभाग संभाले। अभी इस्तीफे से पहले उनके पास NRI विभाग का जिम्मा था। धालीवाल का कहना है कि, मैं हिंदुस्तान का एक अकेला ऐसा नेता हूँ जिसने 11 हजार एकड़ पंचायती जमीन पर से कब्जा छुड़वाया।

पंजाब के नए मंत्री संजीव अरोड़ा को मिले ये विभाग

इधर पंजाब के नए मंत्री संजीव अरोड़ा को उनके विभाग दे दिए गए हैं। सीएम भगवंत मान ने अरोड़ा को विभाग दिए जाने की जानकारी दी। सीएम मान ने कहा, संजीव अरोड़ा को Industry & Commerce, Investment Promotion, NRI Affairs विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि संजीव अरोड़ा पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। पंजाब के विकास और राज्य के 3 करोड़ लोगों की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी से और बिना किसी भेदभाव के काम करेंगे।

पंजाब सरकार में अब मुख्यमंत्री समेत 16 मंत्री

पंजाब कैबिनेट में जहां पहले मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की संख्या 16 थी तो वहीं अब संजीव अरोड़ा के मंत्री बनने के बाद भी पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री समेत 16 मंत्री ही रहेंगे। कुलदीप धालीवाल के इस्तीफा देने के चलते यह संख्या 16 हुई है। अगर धालीवाल का इस्तीफा न होता तो पंजाब कैबिनेट में सीएम समेत 17 मंत्री हो जाते। ज्ञात रहे कि पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 18 मंत्री ही रह सकते हैं।

गौरतकब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मार्च 2022 मे भगवंत मान के साथ 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद समय-समय पर मंत्रियों के इस्तीफे के साथ नए मंत्रियों के सरकार में शामिल होने का सिलसिला चलता रहा। करीब साढ़े 3 साल की आप सरकार में सातवीं बार यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ है।