भाजपा ने जारी की देहरादून जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें कौन कहां से पाया टिकट

BJP Panchayat Candidate List

BJP Panchayat Candidate List

BJP Panchayat Candidate List: भाजपा ने बुधवार को देर रात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए समर्थित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।  प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रत्याशियों की सूची के लिए संभावित नामों पर विचार हो चुका है और अब चरणबद्ध ढंग से नाम घोषित किए जा रहे हैं।

इस बीच प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि पांच जुलाई से पहले पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा चरणबद्ध ढंग से हो जाएगी। जिला पंचायत ही नहीं पार्टी ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत समिति के चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएगी। पार्टी के सभी विधायक व जनप्रतिनिधि पंचायत चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। 

भाजपा की ओर से जारी सूची

  • बुग्ला बार्तिल से शांति राम डोमल
  • रायपुर से रतन सिंह चौहान
  • बाटला से विजयपाल सिंह चौहान
  • मलेथा से मधुबाला भारती
  • मोहन से शांति देवी
  • लोकमंडल से कुसुमलता देवी
  • मगरोली से सत्यवीर चौहान
  • आरा से लाल सिंह चौहान
  • ब्याससखेरी से सचिन चौहान
  • उदपट्टा से रक्षा नेगी
  • कट्टा से मधु चौहान
  • कंद्रावाला से सुनीता देवी
  • नवाबगढ़ से वीरेंद्र सिंह बौंबी
  • जस्सोवाला से गुरमेल सिंह
  • शाहपुर कल्याणपुर से भूपेंद्र कुमार करश्यप
  • शेरपुर से सविता देवी
  • सुधावाला से सुरभी कंवर
  • शंकरपुर द्वितीय से रविकेश सिंह
  • खुशहालपुर से काजल
  • भुंडा द्वितीय से मंजू जोशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
  • डाकपत्थर द्वितीय और वार्ड संख्या 16 एटनवाला को पार्टी ने स्वतंत्र रखा है, यानी इन वार्डों में भाजपा का कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं होगा।